Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कटरा बस हादसे को लेकर NIA जांच में बड़ा खुलासा, आतंकी हमले की आशंका

जम्मू-कटरा बस हादसे को लेकर NIA जांच में बड़ा खुलासा, आतंकी हमले की आशंका

कटरा, जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक दर्दनाक बस हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. यह भीषण हादसा कदममल कटरा में शनि मंदिर के पास चलती बस में हुआ था. आग लगने से 4 यात्री मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि 22 यात्री इस हादसे में घायल हो गए थे. अब […]

jammu- katara bus accident
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2022 23:12:05 IST

कटरा, जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक दर्दनाक बस हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. यह भीषण हादसा कदममल कटरा में शनि मंदिर के पास चलती बस में हुआ था. आग लगने से 4 यात्री मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि 22 यात्री इस हादसे में घायल हो गए थे. अब इस मामले में NIA ने बड़ा खुलासा किया है. NIA जांच में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. वहीं, आतंकी संगठन JKFF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

चलती बस में लगी भयंकर आग

एडीजीपी जम्मू ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कटरा से जम्मू के रास्ते में बस नंबर JK14/1831 में कटरा से लगभग 1 किमी की दूरी पर अचानक आग लग गई. एफएसएल की टीम मौके पर तैनात थी, और घायलों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया थी . वहीं, घायलों में से कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बस में इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को बचने का मौका तक नहीं मिला. किसी तरह सभी यात्री बस से बाहर निकाले गए. इसके बावजूद भी चार यात्रियों की हादसे में मौत हो गई, लोगों ने बताया कि जब तक मौके पर राहत बचाव दल पहुंचता तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.

पुलिस के मुताबिक, बस के इंजन में अचानक आग लग गई जो बहुत जल्द फैल गई और सभी यात्रियों को बचने का समय भी नहीं मिला.

 

कांग्रेस चिंतन शिविर: 5 साल काम करने पर मिलेगा टिकट, एकमत से पास हुआ प्रस्ताव