Inkhabar

भोजपुरी : नम्रता भल्ला बनीं ड्रीम गर्ल, अदाओं का दिखाया जादू

नई दिल्ली, भोजीवुड की शकीरा यानि नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री का फलता फूलता नाम है. नम्रता को उनका ये नाम उनकी डांस की कला के कारण मिला है. उनके हुनर को काफी सराहा भी जाता है. इसी कड़ी में अब उनका एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. संबंधित खबरें त्रिशाकर मधु […]

Namrta bhalla new photos
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2022 18:12:09 IST

नई दिल्ली, भोजीवुड की शकीरा यानि नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री का फलता फूलता नाम है. नम्रता को उनका ये नाम उनकी डांस की कला के कारण मिला है. उनके हुनर को काफी सराहा भी जाता है. इसी कड़ी में अब उनका एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

Inkhabar

दिखा लुक्स का फ्यूज़न

नम्रता मल्ला का हाल ही में हुआ फोटोशूट उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है. इस फोटोशूट में उन्होंने ब्रालेट के साथ कानों में झुमके पहने हैं. साथ ही दिलकश अदाओं में पोज़ भी दिया है. इस बार उन्होंने अपने पूरे लुक को गोल्डन रखा है. जिसमें वह किसी अप्सरा यानी ड्रीम गर्ल से कम नहीं लग रही हैं.

Inkhabar

सोशल मीडिया पर साझा

 

वाकई उनकी इन तस्वीरों ने उनके सभी फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की डिमांडिंग अभिनेत्री बन चुकी नम्रता भल्ला की ये तस्वीरें फैंस और प्रशंसकों से काफी प्यार बटोर रही हैं. उन्होंने इस लुक पर भारी मांगटीका भी पहना है जो उनके चेहरे में चार चाँद लगा रहा है.

Inkhabar

मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक

इन तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री कैप्शन लिखती हैं, ‘लिप्स ऑफ हनी. आईज ऑफ फायर.’ उनके इस अवतार ने वाकई आग तो लगा दी है. जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स भी तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. हालांकि उनके इस लुक में मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का फ्यूज़न दिखाई दिया.

Inkhabar

इंटरनेट पर आग लगाती अपनी अदाओं के साथ नम्रता मल्ला वजह हैं कि आज यह गाना यूट्यूब पर 6 नंबर पर ट्रेंड भी किया था. आपको बता दें, गाने में नज़र आने वाली नम्रता एक डांसर और मॉडल हैं.

इनकी खासियत इनका बेली डांस (Belly Dance) है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम की बात करें तो इनके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- “क्या खूबसूरती है. आप इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं”, एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘नाइस ड्रेस’.

Inkhabar

पिछले दिनों भोजपुरी सांग ‘दो घूंट’ से इंटरनेट पर हल्ला मचा देने वाली ये तूफानी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला हैं. नम्रता और खेसारी के बीच की केमिस्ट्री को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इनकी हिट जोड़ी पर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शायद यही कारण है कि ये गाना कुछ ही दिनों के भीतर 16 मिलियन से अधिक व्यूज़ अपने नाम कर चुका है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर