Inkhabar

भोजपुरी : पवन सिंह और रवि किशन की फिल्म “मेरा भारत महान” इस दिन होगी रिलीज़

नई दिल्ली, भोजपुरी की दुनिया में रवि किशन और पवन सिंह दोनों ही बड़े नाम हैं. जहां अब दोनों को एक साथ एक. ही पर्दे पर देखा जा सकेगा. दरअसल दोनों बड़े सितारों की फिल्म मेरा भारत महान जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. नायक और महानायक की बनी जोड़ी गोरखपुर के सांसद और […]

pawan singh and ravi kisan movie
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2022 21:04:58 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी की दुनिया में रवि किशन और पवन सिंह दोनों ही बड़े नाम हैं. जहां अब दोनों को एक साथ एक. ही पर्दे पर देखा जा सकेगा. दरअसल दोनों बड़े सितारों की फिल्म मेरा भारत महान जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है.

नायक और महानायक की बनी जोड़ी

गोरखपुर के सांसद और मेगा स्टार रवि किशन के साथ भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को देखने का सपना कई भोजीवुड के फैंस का है. जहां अब लम्बे समय बाद दोनों एक साथ नज़र आने वाले हैं. फिल्म मेरा भारत महान, भोजपुरी की ताबड़तोड़ फिल्मों में से एक है जिसका इंतज़ार काफी लंबे समय से किया जा रहा है. फिल्म में दोनों स्टार्स आमने-सामने नज़र आने वाले हैं. जहां अलग-अलग किरदारों में दोनों स्टार्स एक ही लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे. यह लड़ाई देश की होने वाली है. जहां देश के मान-सम्मान और रक्षा को लेकर कई मुसीबतें आएंगी. जिसे फिल्म में दिखाया जाएगा. वाकई इस फिल्म को लेकर भोजीवुड के फैंस के दिल में काफी उत्साह होगा. जिसकी अब रिलीज़ डेट्स का इंतज़ार है.

दो बड़े स्टार्स आएंगे साथ

इस बड़ी फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर भी हलचल तेज हो चुकी है. जहां दोनों बड़े स्टार्स के होने से ताबड़तोड़ कमाई का होना भी लाज़मी है. फिल्म के ट्रेलर ने भी कम तहलका नहीं मचाया है. जहां फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. बता दें, इससे पहले पवन सिंह को ‘सत्या’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘क्रेक फाइटर’, ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में भी एक्शन मोड में देखा गया था. यह सभी फिल्में भी बेहद कामयाब साबित हुई थी. अब उनके एक्शन को तो रवि किशन का तड़का भी लग गया है. तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म में असल कमाल देखने को मिलेगा.

सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है फिल्म

मालूम हो भोजपुरी स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चलाई जा रही हैं. इसके पीछे का कारण इन दिनों मचा हल्ला है, लेकिन शायद रवि किशन और खेसारी लाल की यह फिल्म सभी रिकॉर्ड को तोड़ने थिएटर में नज़र आएगी. खैर अभी तो फिल्म की कोई ऑफिसियल डेट की घोषणा नहीं की गई है. पर फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर को देखते हुए तो यही लगता है कि फिल्म का असल मज़ा सिनेमाघरों में ही आएगा.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर