Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में लागू होगा ओबीसी आरक्षण

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में लागू होगा ओबीसी आरक्षण

ओबीसी आरक्षण: नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे. कोर्ट ने ये आदेश पिछड़ा कल्याण आयोग की दूसरी रिपोर्ट के आधार पर दिया […]

सुप्रीम कोर्ट-ओबीसी आरक्षण
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2022 14:47:46 IST

ओबीसी आरक्षण:

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे. कोर्ट ने ये आदेश पिछड़ा कल्याण आयोग की दूसरी रिपोर्ट के आधार पर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एक सप्ताह के भीतर ही आरक्षण की स्थिति तय करके राज्य सरकार चुनावी प्रक्रिया शुरू करे।

भाजपा ने बताया अपनी जीत

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार और प्रदेश भाजपा ने इसे अपनी जीत बताया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सत्य की जीत हुई है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव चाहते है।

OBC आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई कांग्रेस- मुख्यमंत्री शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ हर संभव प्रयास किया. कांग्रेस ने पाप किया है. वो इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक चले गए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग खुशी मना रहे थे कि अब ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव होगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है।

कांग्रेस और कमलनाथ ने रचा षड़यंत्र- मुख्यमंत्री शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ ने हमेशा ओबीसी आरक्षण के खिलाफ षड़यंत्र रचा. वे कभी ओबीसी समुदाय का हित नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव रोकने के लिए बहुत कोशिश की।

कमलनाथ ने किया पलटवार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री केआरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सही स्थिति नहीं रखी गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी को हकीकत में केवल 14 फीसदी ही आरक्षण मिलेगा. जबकि प्रदेश में इस वर्ग की आबादी करीब 56 फीसदी है. मध्य प्रदेश सरकार इस लेकर सही स्थिति कोर्ट में नहीं रख पाई. कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी ने ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय किया है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल