Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार क्राइम: पत्नी को प्रेमी संग सोते देख, पति ने सुसाइड नोट में लिखा- अब जीने का मतलब नहीं

बिहार क्राइम: पत्नी को प्रेमी संग सोते देख, पति ने सुसाइड नोट में लिखा- अब जीने का मतलब नहीं

पटना: बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बीवी की आदत से तंग आकर खुदकुशी कर ली। साथ ही शख्स ने खुदकुशी करने से पहले पूरा वाकया चिट्ठी में लिखा। एक पति के द्वारा सुसाइड नोट में लिखी गई व्यथा चर्चा का विषय बनी हुई है. […]

crime scene
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2022 22:30:11 IST

पटना: बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बीवी की आदत से तंग आकर खुदकुशी कर ली। साथ ही शख्स ने खुदकुशी करने से पहले पूरा वाकया चिट्ठी में लिखा। एक पति के द्वारा सुसाइड नोट में लिखी गई व्यथा चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की बीवी कुछ दिनों से उससे नाराज थी और वह अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई थी.

सात साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, घटना बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र की है। लहेरी थाना के इलाके में चंद्रदेव कुमार अपनी बीवी और 2 बच्चों के साथ रहते थे। चंद्रदेव पेशे से आलू-प्याज का व्यापार करता था। उसकी शादी साल 2015 में हुई थी और उसके 6 और 4 साल के दो बच्चे थे। मृतक चंद्रदेव ने अपने सुसाइड नोट में अपनी बीवी के कथित अवैध रिश्तों का जिक्र किया है।

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

अपने सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि मेरी बीवी के मेरे दोस्त के अलावा एक और युवक से अवैध संबंध थे। मैं अपनी बीवी को हर बार समझाता था लेकिन बावजूद इसके मेरी बीवी ने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया। उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसलिए मैं खुद को खत्म कर रहा हूं।

चोरी-छिपे प्रेमी से मिलती थी पत्नी

चंद्रदेव ने अपने नोट में आगे लिखा कि मेरी बीवी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी, जिसका मैं जिक्र नहीं कर सकता। इसके पहले भी मैंने अपनी बीवी को प्रेमी के साथ कई बार घर में भी पकड़ा था। मना करने के बावजूद उसकी गैरहाजिरी में दोनों चोरी छुपे मिला करते थे। ऐसे में मैंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया है।

मामले में लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि चंद्रदेव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के पीछे उसने बीवी के अवैध संबंधों को कारण बताया है। साथ ही उसने अपने सुसाइड नोट में सभी बातों का जिक्र भी किया है। तो वहीं मामले में मृतक के भाई ने आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग की है। उसका कहना है कि उसकी भाभी अक्सर भाई चंद्रदेव को प्रताड़ित करती रहती थी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल