Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बिहार में तूफ़ान का कहर, बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत

बिहार में तूफ़ान का कहर, बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत

पटना, बिहार में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 16 जिलों में अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. सीएमओ ने फसल और मकान के नुकसान का आंकलन कर […]

Thunderstorm in Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2022 22:16:51 IST

पटना, बिहार में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 16 जिलों में अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. सीएमओ ने फसल और मकान के नुकसान का आंकलन कर परिवारों की आर्थिक सहायता पहुंचाने का ऐलान किया है.

पटना में चली तेज हवा

बता दें कि बीते दिन तकरीबन 3:30 बजे पटना में मौसम में एक दम बदलाव आया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लेकिन मौसम ने करवट बदली और आंधी-बारिश का कहर शुरू हो गया. आंधी तूफान इतना तेज था कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए, तो वहीं बाजार और घरों के बाहर निकले लोग रास्ते में तेज धूल भरी आंधी में फंस गए. हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी, जिसकी वजह से कई इलाकों में अंधेरा छा गया, यहाँ तक की पटना संग्रहालय का एक पेड़ तेज हवा सड़क पर गिर गया. इसके अलावा थाना क्षेत्र के रोड पर एक महिला की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई. तेज हवा की वजह से मुंगेर में गंगा नदी में एक नाव पलट गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दिल्ली एनसीआर में बारिश

दिन में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को मौसम ने बदल ली है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगह हल्की-फुल्की बारिश भी हुई. मौसम सुहाना होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, मध्य, नई व पूर्वी दिल्ली के आसपास के इलाकों में करीब 40 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई.

 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags