Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP में उबाल, जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर कर दी हत्या

MP में उबाल, जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर कर दी हत्या

जयपुर, राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश के मनासा (नीमच) में मानवता को झंकझोरने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की मुसलमान होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप भाजपा नेता पर लगा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी […]

Neemuch video viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2022 16:47:19 IST

जयपुर, राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश के मनासा (नीमच) में मानवता को झंकझोरने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की मुसलमान होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप भाजपा नेता पर लगा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी तमाचे मारते हुए बुजुर्ग से आधार कार्ड दिखाने के लिए कह रहा है. वहीं, मारे गए बुज़ुर्ग की पहचान रतलाम जिले के भंवरलाल जैन के तौर पर हुई है.

दरअसल, रतलाम जिले का एक परिवार चित्तौड़गढ़ स्थित किले में 15 मई को भेरूजी पूजने गया था. इसी बीच दूसरे दिन परिजनों को बिना बताए भंवरलाल जैन अचानक गायब हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी जब भंवरलाल नहीं मिले तो परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत चित्तौडगढ़ के ही थाने में दर्ज करवाई.

मिला भंवरलाल का शव

इधर, बीते गुरुवार को मनासा (नीमच) में रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास एक बुजुर्ग का शव मिला जिसकी पहचान 65 साल के भंवरलाल जैन के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी, भंवरलाल की तस्वीर देखने के बाद मृतक का परिवार मनासा आया और पोस्टमार्टम के बाद भंवरलाल का परिवार उनका शव लेकर गाँव आ गया, जहां विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया.

वायरल वीडियो सामने आने के बाद फंसा मामला

इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब मृतक बुजुर्ग के भाई राकेश जैन के मोबाइल पर एक वीडियो आया. दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शख्स उनके भाई भंवरलाल जैन को चांटे मारते हुए नजर आया. वीडियो में सुना जा सकता है कि मारपीट करने वाला व्यक्ति बुजुर्ग से पूछताछ करते नजर आ रहा है, ”क्या तेरा नाम मोहम्मद है? तू जावरा (रतलाम) से आया है? चल तेरा आधार कार्ड दिखा…” वहीं, मार खाने वाला बुजुर्ग दयनीय हालत में गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहा है कि 200 रुपये ले लो…”

जैसे ही यह वीडियो मृतक के छोटे भाई राकेश जैन ने देखा, वे आग बबूला हो गए और लोगों को लेकर बड़ी संख्या में मनासा थाने पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मनाग करने लगे. मनासा पुलिस ने वीडियो की जांच कर मारपीट करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है, आरोपी का नाम दिनेश कुशवाह बताया जा रहा है, जो कि मनासा के काछी मोहल्ले का ही रहने वाला है.वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी भाजपा की पूर्व नगर पार्षद रह चुकी है.

 

महंगाई की मार: आज फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानिए अपने शहर का भाव