Inkhabar

भोजपुरी : बिकिनी में नम्रता ने ढाई कयामत, दिखाया बोल्ड अंदाज़

नई दिल्ली, भोजीवुड की शकीरा यानि नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री का फलता फूलता नाम है. नम्रता को उनका ये नाम उनकी डांस की कला के कारण मिला है. उनके हुनर को काफी सराहा भी जाता है. इसी कड़ी में अब उनका एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. बिकिनी में लगाई आग […]

Namrta Malla Bikini Photos
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2022 20:46:01 IST

नई दिल्ली, भोजीवुड की शकीरा यानि नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री का फलता फूलता नाम है. नम्रता को उनका ये नाम उनकी डांस की कला के कारण मिला है. उनके हुनर को काफी सराहा भी जाता है. इसी कड़ी में अब उनका एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

Inkhabar
बिकिनी में लगाई आग

इस बार नम्रता मल्ला ने देसी नहीं बल्कि विदेशी अंदाज़ में अपना कहर ढाया है. इस बार नम्रता मल्ला सोशल मीडिया का पारा हाई करती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस बार अपनी बोल्डनेस का जलवा बिकिनी में बिखेरा है. उनका ग्लैमर और स्टाइल इंटरनेट पर लोगों को काफी भा रहा है.

Inkhabar

अपने स्टाइल और डांस से लोगों का दिल जीतने वाली नम्रता मल्ला ने इस बार ब्लू कलर की बिकिनी पहनी है. जिसपर वाइट कलर के डॉट्स हैं. इन डॉट्स से मैचिंग उन्होंने वाइट कलर के शॉट्स भी पहने हैं. ब्रा और शॉट्स में उनकी अदाएं आपको भी दीवाना बना देंगी. उन्होंने इस लुक के साथ बालों को बहुत अलग अंदाज़ में स्टाइल किया है.

Inkhabar

इंटरनेट पर आग 

इंटरनेट पर आग लगाती अपनी अदाओं के साथ नम्रता मल्ला वजह हैं कि आज यह गाना यूट्यूब पर 6 नंबर पर ट्रेंड भी किया था. आपको बता दें, गाने में नज़र आने वाली नम्रता एक डांसर और मॉडल हैं. इनकी खासियत इनका बेली डांस (Belly Dance) है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम की बात करें तो इनके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- “क्या खूबसूरती है. आप इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं”, एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘नाइस ड्रेस’.

Inkhabar

दो घूंट’ से इंटरनेट पर हल्ला

पिछले दिनों भोजपुरी सांग ‘दो घूंट’ से इंटरनेट पर हल्ला मचा देने वाली ये तूफानी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला हैं. नम्रता और खेसारी के बीच की केमिस्ट्री को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इनकी हिट जोड़ी पर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शायद यही कारण है कि ये गाना कुछ ही दिनों के भीतर 16 मिलियन से अधिक व्यूज़ अपने नाम कर चुका है.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार