Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए केस , 65 की मौत

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए केस , 65 की मौत

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है. फ़िलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामले स्थिर नजर आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई हैं. एक्टिव केस की संख्या […]

कोरोना अपडेट
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2022 11:17:40 IST

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है. फ़िलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामले स्थिर नजर आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई हैं.

एक्टिव केस की संख्या हुई कम

आज जारी किये गए आंकड़ो में मौतों की संख्या बड़ी है. इससे पहले 21 मई को देशभर में कोरोना के 2323 नए केस सामने आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इस सब के बावजूद एक्टिव केस की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है. देश में कुल एक्टिव मामले 15 हजार से घटकर अब 14,955 तक पहुंच चुके हैं, जो देश के लिए अच्छी खबर है.

संक्रमण दर भी हुआ कम

हेल्थ बुलेटन के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में 41 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. वहीँ दैनिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.50 प्रतिशत रही. कोरोना से कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी है. वहीँ बात करें वैक्सीनेशन की तो अभी तक 192.28 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़े:

प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट