Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लगातार न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर रही थी ये सिंगर, इंस्टाग्राम ने किया बैन

लगातार न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर रही थी ये सिंगर, इंस्टाग्राम ने किया बैन

नई दिल्ली: मशहूर पॉप स्टार मैडोना को इंस्टाग्राम ने लाइव जाने से बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, मैडोना ने कई बार इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम ने डिलीट किया था। अपने पॉप म्यूजिक और गानों के लिए मशहूर स्टार मैडोना अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अक्सर हैडलाइन में […]

लगातार न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर रही थी ये सिंगर, इंस्टाग्राम ने किया बैन
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2022 21:00:28 IST

नई दिल्ली: मशहूर पॉप स्टार मैडोना को इंस्टाग्राम ने लाइव जाने से बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, मैडोना ने कई बार इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम ने डिलीट किया था।

अपने पॉप म्यूजिक और गानों के लिए मशहूर स्टार मैडोना अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अक्सर हैडलाइन में बनी रहती हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर उनके लगभग 2 करोड़ फॉलोवर्स हैं। लेकिन इंस्टाग्राम ने मैडोना और उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, इंस्टाग्राम ने लाइव जाने से उन्हें बैन कर दिया है।

मैडोना ने किया कम्यूनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन

इंस्टाग्राम ने मैडोना को बैन करने के पीछे कम्यूनिटी गाइडलाइंस को तोड़ने का हवाला दिया है। दरअसल इसकी जानकारी भी मैडोना ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए दी. मैडोना ने जब इंस्टाग्राम पर लाइव जाने की कोशिश की तो तब उन्हे इंस्टाग्राम ने लाइव जाने से ब्लॉक कर दिया। इसके पीछे की वजह मैडोना का इंस्टाग्राम ऐप पर अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर करना बताई जा रही है.

मैडोना ने शेयर किया रील

मशहूर सिंगर मैडोना ने खुद को बैन किए जाने का वीडियो अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘दोस्तों हम लाइव होने वाले हैं। मुझे लाइव से ब्लॉक कर दिया गया है? पॉप स्टार ने आगे कहा, ‘मैंने कभी अपनी जिंदगी में इतने कपड़े नहीं पहने जितने उस समय पहने हुए थे।’ इंस्टाग्राम ने मैडोना को नोटिफिकेशन दिया जिसमें कहा गया है कि उन्हें दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए और हमेशा कानून का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags