Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: बीवी की सहेली पर आया दिल, मिली ऐसी खौफनाक सजा, पति का सिर किया धड़ से अलग

क्राइम: बीवी की सहेली पर आया दिल, मिली ऐसी खौफनाक सजा, पति का सिर किया धड़ से अलग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पुलिस ने हत्या की एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है जिसे जानकर आप के होश उड़ जाएंगे. प्यार और पसंद के चलते एक युवक को दर्दनाक मौत मिल गई. दरअसल एक महिला ने अपनी सहेली के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. तहकीकात में जब इसकी सच्चाई का […]

crime
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2022 20:47:51 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पुलिस ने हत्या की एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है जिसे जानकर आप के होश उड़ जाएंगे. प्यार और पसंद के चलते एक युवक को दर्दनाक मौत मिल गई. दरअसल एक महिला ने अपनी सहेली के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. तहकीकात में जब इसकी सच्चाई का पर्दाफाश हुआ तो सभी लोग हैरान रह गए.

दरअसल बीते दिनों एक 25 साल के युवक की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उसका सिर कटा हुआ शव पुलिस को बरामद हुआ था. जिसके बाद अब पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में मृतक की बीवी व उसकी सहेली समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले के आरोपियों के नाम है: मृतक की पत्नी चंदना व उसकी सहेली पूजा चटर्जी, शर्मिष्ठा, भास्कर अधिकारी और सहेली के पति सुवीर अधिकारी

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डेढ़ महीने पहले मृतक युवक शुभज्योति बसु ने एक युवती से शादी रचाई थी. इसी दौरान उसकी जान पहचान उसकी बीवी की सहेली शर्मिष्ठा से हो गई.

शर्मिष्ठा से मिलने के बाद मृतक युवक ने अपनी बीवी को छोड़कर उसकी सहेली को प्यार का प्रस्ताव दे दिया जो कि शर्मिष्ठा को गवारा नहीं था. उसने यह सारी बातें अपने पति सुबीर और अपनी सहेली व मृतक की पत्नी पूजा को बताई। इस बारे में पता चलते ही शुभज्योति की पत्नीआग बबूला हो गई और उसने अपने पति को एक खतरनाक सबक सिखाने का प्लान बनाया. 

सोची-समझी साजिश के तहत आरोपियों ने पहले मृतक पति को बुलाया, और वहां एक ईंट भट्टी में उसे शराब पिलाई गई. शराब के नशे में धुत होने के बाद मृतक की बीवी की सहेली शर्मिष्ठा व उसके पति सुबीर ने धारदार हथियार से मृतक का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया था .  

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags