Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : ‘नाच रे पतरकी 2.0’ कर रहा ट्रेंड, अरविन्द अकेला का गाना 100 मिलियन के पार

भोजपुरी : ‘नाच रे पतरकी 2.0’ कर रहा ट्रेंड, अरविन्द अकेला का गाना 100 मिलियन के पार

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री आये दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ रही है. जहां सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया भोजपुरी गाना रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लेता है. इस बार यह व्यूज आये हैं अरविन्द अकेला के गाने नाच रे पतरकी 2.0 पर जिसने अब यूट्यूब पर 100 मिलियन से […]

भोजपुरी : 'नाच रे पतरकी 2.0' कर रहा ट्रेंड, अरविन्द अकेला का गाना 100 मिलियन के पार
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2022 20:59:48 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री आये दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ रही है. जहां सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया भोजपुरी गाना रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लेता है. इस बार यह व्यूज आये हैं अरविन्द अकेला के गाने नाच रे पतरकी 2.0 पर जिसने अब यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.

100 मिलियन से ट्रेंडिंग सेक्शन में

भोजीवुड के अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बनाते नज़र आ रहे हैं. आज सिनेमा से लेकर म्यूजिक वर्ल्ड में उनकी चर्चा तेज है. जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके गाने भी ट्रेंडिंग में रहते हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी ये है कि बॉलीवुड के अंदाज़ में फिल्माया गया गाना ‘नाच रे पतरकी 2.0’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने ने बस 3 महीने में ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं इस गाने ने ट्रेंडिंग लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है. जहां अरविन्द का यह गाना यूट्यूब पर 11वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

आकांक्षा बनीं पतरकी

बता दें, इस गाने को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर 3 महीने पहले यानी फरवरी 2022 में रिलीज किया गया था. गाने में गायक और अभिनेता कल्लू एकदम हिपहॉप स्टाइल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गले में मोटी चैन पहनी है साथ ही चश्मा लगाकर वह पूरी तरह से अलग नज़र आ रहे हैं. उनके साथ इस गाने में अपने स्टाइल खूबसूरती और हुस्न से आग लगाती आकांक्षा दूबे दिखाई दे रही हैं. वहीं, वीडियो में आकांक्षा दुबे अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. अभिनेत्री ने इस गाने के वीडियो में एक आइटम गर्ल का रोल प्ले किया है. दोनों स्टार्स के बीच केमिस्ट्री और जबरदस्त है. साथ में रोमांस भी काफी तगड़ा दिखाई दे रहा है.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब