Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली क्राइम: बेटी को डांट रहा था पिता, बड़े बेटे ने किया धारधार हथियार से हमला

दिल्ली क्राइम: बेटी को डांट रहा था पिता, बड़े बेटे ने किया धारधार हथियार से हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक शख्स को अपने बच्चों पर सख्ती दिखाना भारी पड़ गया। दरअसल, जब पिता अपने काम पर से घर लौटा तो उसने देखा कि उसका 15 साल की बेटी और छोटा बेटा घर पर मौजूद नहीं थे। काफी देर बाद दोनों बच्चे घर लौटे, इसी बात से […]

crime scene
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2022 14:41:57 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक शख्स को अपने बच्चों पर सख्ती दिखाना भारी पड़ गया। दरअसल, जब पिता अपने काम पर से घर लौटा तो उसने देखा कि उसका 15 साल की बेटी और छोटा बेटा घर पर मौजूद नहीं थे। काफी देर बाद दोनों बच्चे घर लौटे, इसी बात से नाराज पिता ने बच्चों को डांट दिया। जिसपर उसकी बेटी बहस करने लगी. पिता सख्ती से पेश आने के लिए पास पड़ी डंडी उठाकर उसे मारने लगा।

इतने में उसका बड़ा बेटा आ गया, अपनी बहन को पीटते देख उसने तैश में आकर धारदार हथियार से पिता पर हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने पिता इंद्रपाल सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रपाल सिंह परिवार के साथ दिल्ली के विश्वास नगर में रहते हैं। वह सूरजमल विहार के एक होटल में वेटर का काम करते हैं। घटना के दौरान उनकी पत्नी मायके गई हुई हैं।

पिता को सख्ती दिखाना पड़ा भारी

मंगलवार शाम पीड़ित पिता ने काम पर से घर लौटकर देखा कि घर में बच्चे नहीं थे, बहुत देर के बाद उनकी बेटी व छोटा बेटा घर आए। इस पर व्यक्ति ने अपनी बेटी को डांट दिया, और बेटी ने भी पलटकर जवाब दे दिए। इसी बात पर गुस्से में पिता ने कमरे में पड़ी डंडी से उसकी पिटाई की। उसी दौरान पीड़ित पिता का 22 साल का बेटा भी काम पर से घर आया था. इसी बीच जब उसने बहन को पीटते हुए देखा तो धारदार हथियार से पिता पर हमला कर दिया। पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags