Inkhabar

भोजपुरी : कभी लिट्टी बेचने वाले खेसारी ने माता-पिता को गिफ्ट की महंगी कार

नई दिल्ली, खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी के सबसे बड़े सितारों में गिना जाता है. जहां कभी खेसारी ने अपना घर चलाने के लिए चने बेचे थे आज उनका वही संघर्ष इंडस्ट्री में कामयाबी बनकर चिल्ला रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपने माता-पिता को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट की है. अपने एक-एक […]

Khesari Parents in scorpio
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2022 20:33:59 IST

नई दिल्ली, खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी के सबसे बड़े सितारों में गिना जाता है. जहां कभी खेसारी ने अपना घर चलाने के लिए चने बेचे थे आज उनका वही संघर्ष इंडस्ट्री में कामयाबी बनकर चिल्ला रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपने माता-पिता को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट की है.

अपने एक-एक गाने से सोशल मीडिया पर हल्ला मचाने वाले खेसारी लाल यादव की कामयाबी भी उतना ही हल्ला मचा रही है. कभी लिट्टी चोखा बेच कर अपना गुज़ारा करने वाले खेसारी लाल यादव का आज हर गाना धमाल करता है. अब अभिनेता ने अपने माता-पिता को एक बड़ी महंगी गाड़ी गिफ्ट की है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया से दी है. जहां उन्होंने अपने माँ-बाउजी की एक बड़ी प्यारी तस्वीर भी साझा की है.

गिफ्ट की स्कॉर्पियो

खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को खुश करने के लिये तोहफे में स्कॉर्पियो गाड़ी दी है, इस गाड़ी और अपने माता-पिता की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘बाबु जी और माई ला आज स्कॉर्पिओ कसाइल ह…’. उनकी इस पोस्ट ने कई फैंस को अब सोशल मीडिया पर भावुक भी कर दिया साथ ही कुछ फैंस उनकी इस कामयाबी के लिए प्रसन्न भी नज़र आये. बता दें, इस तस्वीर में उनके पिताजी को ड्राइवर सीट पर बैठे देखा जा सकता है. जहां खेसारी लाल के पिता कार का स्टेयरिंग पकड़े दिख रहे हैं. बगल वाली सीट पर बैठी मां कैमरे पर पोज देती दिख रही हैं.

गरीबी में गुज़रा बचपन

बता दें, खेसारी लाल यादव का बचपन काफी गरीबी में गुज़रा है. उनके पिताजी एक समय में केवल चने बेच कर अपना गुज़र बसर किया करते थे. जहां उनके पिताजी को ऐसा महंगा गिफ्ट देना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था. आज उनकी इस पोस्ट ने कई लोगों को भावुक कर दिया.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब