Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के हर्षद-प्रणाली ने रिलेशनशिप की खबरों पर कही ये बात

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” के हर्षद-प्रणाली ने रिलेशनशिप की खबरों पर कही ये बात

मुंबई, टीवी इंडस्ट्री में को-स्टार से दोस्त बनना और फिर प्रेमी बनना बहुत ही आम बात है. ऐसा ही कुछ हो रहा है ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिरा यानि अभिमन्यु और अक्षरा उर्फ़ हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के साथ. खबरें हैं कि हर्षद और प्रणाली असल ज़िंदगी में एक दूसरे को डेट […]

Harshad Chopra Pranali Relationship
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 20:44:28 IST

मुंबई, टीवी इंडस्ट्री में को-स्टार से दोस्त बनना और फिर प्रेमी बनना बहुत ही आम बात है. ऐसा ही कुछ हो रहा है ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिरा यानि अभिमन्यु और अक्षरा उर्फ़ हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के साथ. खबरें हैं कि हर्षद और प्रणाली असल ज़िंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, अब खुद इंस्टाग्राम पर हर्षद और प्रणाली ने लाइव आकर अपने रेलशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

सेट पर दिखते हैं साथ

हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ सेट पर अक्सर साथ नज़र आते हैं. दोनों सेट पर साथ आते हैं, साथ जाते हैं, साथ लंच करते हैं. यहाँ तक कि दोनों का पैक अप भी साथ ही होता है. इसके साथ ही दोनों कई बार डेट्स पर भी जाते हैं. ऐसे में, हर्षद और प्रणाली के अफेयर की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सेट पर प्यार की एक्टिंग करते-करते दोनों असल में प्यार में पड़ गए हैं.

हम दोनों बेस्ट फ्रेंड…

इंस्टाग्राम लाइव के दौरान प्रणाली ने कहा कि वह हर्षद को डेट नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ये क्लियर कर देना चाहती हूँ कि मैं और हर्षद डेट नहीं कर रहे हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं.” वहीं, बीच में हर्षद ने प्रणाली को टोकते हुए कहा कि ये अच्छी चीज़ है, लेकिन प्रणाली फिर कहती हैं, “मुझे पता है लेकिन हमारी दोस्ती को इस तरह से कोई और नाम देना सही नहीं है क्योंकि हर्षद मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।’

शो की बात करें तो इस समय शो में अभिरा की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, हाल ही में दोनों की शादी हुई है और अब दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बैठने की कोशिश कर रहे हैं.

 

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा