Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिता कॉन्स्टेबल, मां ASI, बिटिया बिटिया बनीं कलेक्टर, जानें इशिता राठी की कहानी

पिता कॉन्स्टेबल, मां ASI, बिटिया बिटिया बनीं कलेक्टर, जानें इशिता राठी की कहानी

नई दिल्ली, यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना तो इसकी तयारी करने वाले हर बच्चे का सपना होता है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं, अब दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई मीनाक्षी राठी और हेड कॉन्स्टेबल आईएस राठी की बेटी इशिता ने अपने माता-पिता के […]

UPSC Result 2021
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 21:50:29 IST

नई दिल्ली, यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना तो इसकी तयारी करने वाले हर बच्चे का सपना होता है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं, अब दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई मीनाक्षी राठी और हेड कॉन्स्टेबल आईएस राठी की बेटी इशिता ने अपने माता-पिता के इस सपने को पूरा करते हुए यूपीएससी के टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है.

तीसरे प्रयास में बनी IAS

एएसआई मीनाक्षी राठी और हेड कॉन्स्टेबल आईएस राठी की बेटी इशिता राठी ने तीसरी कोशिश में ये सफलता हासिल की, जिसके बाद उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. इशिता राठी ने स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से पूरी की है. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2021 के नतीजे आने के बाद दिल्ली की रहने वाली इशिता राठी ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है, इशिता ने लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स विषय में ही मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए की पढ़ाई पूरी की थी, परीक्षा में सफल होने के बाद इशिता राठी ने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट है जब परिणाम आया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. उनकी इस सफलता से उनके माता-पिता बहुत खुश हैं. 

यह था परीक्षा का ओवरऑल शेड्यूल

UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 17 मार्च 2022 को आए थे. इसके बाद 5 अप्रैल को साक्षात्कार का तीसरा दौर शुरू हुआ और 26 मई तक चला। इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. 

 

 

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा