Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नेपाल की पहली महिला स्पीकर बनी यूसीपीएन-माओवादी घारती मागर

नेपाल की पहली महिला स्पीकर बनी यूसीपीएन-माओवादी घारती मागर

नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार किसी महिला को संसद का अध्यक्ष चुना गया है. नेपाली संसद ने सर्वसम्मति से यूसीपीएन-माओवादी सांसद ओंसारी घारती मागर को सदन का अध्यक्ष चुना है.

nepal parliament
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2015 03:21:53 IST

काठमांडू. नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार किसी महिला को संसद का अध्यक्ष चुना गया है. नेपाली संसद ने सर्वसम्मति से यूसीपीएन-माओवादी सांसद ओंसारी घारती मागर को सदन का अध्यक्ष चुना है.

बता दें कि नेपाल वर्कर्स एंड पीजैंट्स पार्टी ने अपनी सांसद अनुराधा थापा मागर की उम्मीदवारी को वापस ले लिया था जिसके बाद घारती को सर्वसम्मति से पद के लिए निर्वाचित किया गया. घारती इससे पहले संसद में डिप्टी स्पीकर रह चुकी हैं.

नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद संविधान सभा को 20 सितंबर को विधायी संसद में बदल दिया गया था. उसके बाद केपी शर्मा ओली को देश का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया. केपी शर्मा ओली ने पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को हराया था.

 

 

 

Tags