Inkhabar

शिल्पी राज के MMS बनाने वाले शख्स का नाम आया सामने, जानकर हो जाएंगे हैरान

पटना : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के लीक हुए MMS पर कई सवाल मन में आते हैं। इन सवालों को जानने के लिए उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सिर्फ हमें शिल्पी ही दे सकती है। क्या खुद को खबरों में बनाए रखने के लिए शिल्पी ने ऐसा किया […]

bhojpuri actress shilpi raj
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2022 19:15:45 IST

पटना : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के लीक हुए MMS पर कई सवाल मन में आते हैं। इन सवालों को जानने के लिए उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सिर्फ हमें शिल्पी ही दे सकती है। क्या खुद को खबरों में बनाए रखने के लिए शिल्पी ने ऐसा किया या फिर सच में ही उनका पर्सनल एमएमएस लीक हुआ था। इससे पहले भी अभिनेत्रियों के पर्सनल एमएमएस और वीडियो वायरल हो चुके हैं। लोगों के मन में सवाल आ रहा है, आखिर किसने शिल्पी का ये वीडियो बनाया। बता दें वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का नाम सामने आ गया हैं।

MMS बनाने वाले का नाम आया सामने

इन दिनों भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अपने MMS को लेकर विवादों से घिरी हुई हैं। लोग जानना चाहते है, आखिर किसने ये वीडियो बनाया। खबर मिली है कि शिल्‍पी और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ कमरे में तीसरा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि शिल्पी के बॉयफ्रेंड विजय का दोस्त है।

 

फेम पाने के लिए बनाया शिल्पी ने MMS

हाल ही में, शिल्पा राज का वीडियो वायरल हुआ है। इससे कई सवाल जनता के मन में आते है क्या वाकई शिल्पी का एमएमएस वायरल हुआ था या उन्होंने जानबूझ कर इसे लीक कराया। वीडियो में ये भी देखा गया कि शिल्पी और उनके बॉयफ्रेंड के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति भी कमरे में मौजूद था। इसे देख एक और बड़ा सवाल पैदा होता है कि आखिर कमरे में मौजूद तीसरा इंसान कौन था और अब तक क्यों उसका नाम सामने नहीं आया ?

चलो अगर वीडियो लीक हुआ है तो उसके बाद शिल्पी के चार गाने कैसे रिलीज हुए। इससे जनता के मन में ये सवाल उमड़ता है कि आखिर शिल्पी ने MMS लीक होने के तुरंत बाद ही गानें क्यों रिलीज किए। क्या ये महज एक संयोग है या फिर कोई सोची-समझी प्लानिंग ? सोचने वाली बात तो ये है, शिल्पी राज का MMS Canon EOS R6 से बनाया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3,36,000 रूपए बताई जा रही है।ऐसे में अगर कोई आम व्यक्ति उनका वीडियो बनाता तो वो फोन या फिर किसी आम कैमरे का प्रयोग करता।

 

वीडियो में आखिर क्या हैं

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस किसी लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही है। खबरों के अनुसार MMS में दिखने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि शिल्पी राज का बॉयफ्रेंड विजय चौहान है। शिल्पी ने बयान जारी कर कहा था कि इस वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं हैं। इसी बीच शिल्पी का एक बोल्ड वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस