Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sidhu MooseWala Murder: गोली मारने वाले शार्प शूटर्स की हुई पहचान, सोनीपत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

Sidhu MooseWala Murder: गोली मारने वाले शार्प शूटर्स की हुई पहचान, सोनीपत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट समाने आया है. सिंगर को गोली मारने वाले शार्प शूटर्स की पहचान हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर को गोली मारने वाले संदिग्ध शार्प शूटर्स सोनीपत के रहने वाले हैं. शूटर्स का नाम प्रियवत फौजी और अंकित […]

Sidhu MooseWala Murder
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2022 13:04:27 IST

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट समाने आया है. सिंगर को गोली मारने वाले शार्प शूटर्स की पहचान हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर को गोली मारने वाले संदिग्ध शार्प शूटर्स सोनीपत के रहने वाले हैं. शूटर्स का नाम प्रियवत फौजी और अंकित सेरसा बताया जा रहा है. इन दोनों की तस्वीर पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने के दौरान सीसीटीवी में कैद हुई थी.

फ़तेहाबाद के पेट्रोलपंप के CCTV फुटेज सामने आने के बाद दोनों ही शूटर्स की पहचान हुई है. माना जा रहा है कि बोलेरो में सवार प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा दोनों शार्प शूटर्स सोनीपत के रहने वाले हैं. पुलिस सिंगर की हत्या को लेकर एक के बाद एक कई कड़ियां जोड़ने में लगी है. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि सीसीटीवी फ़ुटेज के मुताबिक़ दो लोग फतेहाबाद के बीसला गांव पेट्रोल पम्प पर दिल्ली नंबर की गाड़ी में तेल डलवाने पहुंचे थे.

शूटर्स की हुई पहचान

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि एक पेट्रोल पंप पर बोलेरो जीप तेल डलवाने के लिए रूकती है. इसमें से दोनों ही शूटर बाहर निकलते हैं. ये दोनों हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले बताए जा रहे है. फ़िलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है. ख़बरों के मुताबिक प्रियव्रत फौजी 18 मार्च 2021 को सोनीपत में गैंगस्टर बिट्टू बरोणा के पिता की हत्या में शामिल था.

29 मई को हुई थी सिंगर की हत्या

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावर ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे 1 दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस