Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर हिंसा: 100 अवैध इमारतों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर, इमारतों की सूची तैयार

कानपुर हिंसा: 100 अवैध इमारतों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर, इमारतों की सूची तैयार

कानपुर, कानपुर हिंसा के बाद नई सड़क की लगभग 100 अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले उन 15 इमारतों की सूची तैयार की गई है जिन्हें केडीए ने सील कर दिया था लेकिन सील तोड़ दी गई. ऐसे लोगों के खिलाफ केडीए एफआईआर भी दर्ज करवाएगा. डीएम ने […]

Kanpur Violence
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2022 20:04:54 IST

कानपुर, कानपुर हिंसा के बाद नई सड़क की लगभग 100 अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले उन 15 इमारतों की सूची तैयार की गई है जिन्हें केडीए ने सील कर दिया था लेकिन सील तोड़ दी गई. ऐसे लोगों के खिलाफ केडीए एफआईआर भी दर्ज करवाएगा. डीएम ने केडीए वीसी से बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बीते 3 जून को जब उपद्रव हुआ था तो अवैध रूप से 50 से 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में छह-सात मंजिला इमारतों से भी पत्थरबाज़ी की गई थी, पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने ऐसी इमारतें चिह्नित कर केडीए को सूचना भी भेज दी है, खास तौर पर चंद्रेश्वर हाते के बगल में जो ऊंची अवैध इमारतें बनाई गई हैं वो बुलडोज़र के निशाने पर है. इन इमारतों से हाता पूरी तरह घिरा है, हाते में रहने वाले लोगों ने भी इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत की थी.

कानपुर हिंसा में गिरफ्तारी, 147 मकानों की पहचान

बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक निजी चैनल के डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी से माहौल गरमाया हुआ है. देश-विदेश से इस मामलें पर रिएक्शन सामने आ रहे है. वहीं, अब तक 50 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि शहर प्रशासन ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान भी कर ली है. माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की जा सकती है. इसी बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध कर घर से बाहर निकलेंगे.

क्या है मामला

रविवार को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा ने भी कानपुर का दौरा किया है. उन्होंने इस घटना की जांच कर रही टीम से बातचीत की. कानपुर के पुलिस आयुक्‍त ने बताया कि इनके संपर्क और संबंधों की जांच की जा रही है. मीणा ने कहा कि एसआईटी को सांप्रदायिक तनाव भड़काने वालों की पहचान करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से संबंधित दस्तावेज भी जफर हयात हाशमी के परिसरों की तलाशी के दौरान मिले.

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण