Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Tejasswi Prakash : बिग बॉस विनर, ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

Happy Birthday Tejasswi Prakash : बिग बॉस विनर, ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

मुंबई : टेलीविजन की चुलबुली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का आज बर्थडे है। उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं. अभिनेत्री आज अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। एक मराठी परिवार में तेजस्वी प्रकाश का जन्म हुआ था. अभिनेत्री ने 2012 से अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके के शो 2612 से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2022 23:05:32 IST

मुंबई : टेलीविजन की चुलबुली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का आज बर्थडे है। उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं. अभिनेत्री आज अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। एक मराठी परिवार में तेजस्वी प्रकाश का जन्म हुआ था. अभिनेत्री ने 2012 से अपने करियर की शुरुआत लाइफ ओके के शो 2612 से की थी. तेजस्वी बिग बॉस 15 के अलावा खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं.

 

खतरों के खिलाड़ी शो में तेजस्वी के बेबाक अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बिग बॉस जीतने के बाद से तेजस्वी के करियर ने बड़ी छलांग लगाई है. जहां एक ओर वह टीवी के सबसे बड़े सुपर नेचुरल शो की लीड हैं वहीं दूसरी ओर उनके बॉलीवुड डेब्यू की भी चर्चाएं तेज हैं। जहां उनका नाम बी टाउन के पसंदीदा अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ लिया जा रहा है.

 

पहले रागिनी एमएमएस हुई थी ऑफर

इन दिनों आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल की चर्चा भी तेज है. वहीं खबरों की मानें तो फ़िल्म के दूसरे भाग में छोटे पर्दे की अभिनेत्री तेजस्वी को देखा जा सकता है. हालांकि इससे पहले भी तेजस्वी को एकता कपूर की रागिनी एमएमएस के लिए ऑफर दिया गया था पर उन्होंने इस जॉनर की फिल्में करने से इनकार कर दिया. अब उनकी टीम आयुष्मान खुराना के प्रोजेक्ट के लिये तैयारी कर रही है.

 

 

ड्रीम गर्ल 2 में दिख सकती हैं तेजस्वी

बता दें, यह प्रोजेक्ट भी एकता कपूर के बैनर तले बनने जा रहा है. इस फ़िल्म का पहला भाग भी उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था. फ़िल्म इस साल अगस्त में फ्लोर पर जा सकती है. हालांकि इस फ़िल्म को इस साल से जून में शुरू होना था पर उत्तर भारत में शूट होने की वजह से बारिश ने फ़िल्म के काम में बाधा डाल दी. अब इस साल जून में फ़िल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है.

 

मिलेगा बड़ा ब्रेक

बता दें, इस फ़िल्म में आयुष्मान के साथ कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी अभी नही दी गई है. हालांकि फीमेल लीड के लिए तेजस्वी का नाम आगे है. अगर उन्हें यह रोल दिया जाता है तो यह उनके करियर के लिए बॉलीवुड में एक बड़ी शुरुआत हो सकती है. मालूम हो तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. जहां वह करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी काफी खुली मिजाज हैं. उन्हें असल फ्रेम बिग बॉस 15 के मंच पर जीत हासिल करने के बाद मिला है. बता दें, इसी शो के दौरान उनकी और करण का रिश्ता भी मशहूर हुआ था. जहां अब दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है.

 

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी