Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बंगाल में हिंसा के बाद राज्यपाल का सख्त निर्देश- कानून तोड़ने वालों से कड़ाई से निपटें

बंगाल में हिंसा के बाद राज्यपाल का सख्त निर्देश- कानून तोड़ने वालों से कड़ाई से निपटें

कोलकाता, बीते दिन बंगाल में हिंसा के बाद भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार को तीन घंटे तक हाउस अरेस्ट के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले उन्‍होंने अपने ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी बंगाल में उन लोगों के खिलाफ कड़े एक्‍शन लेने की जरूरत है, […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 16:21:11 IST

कोलकाता, बीते दिन बंगाल में हिंसा के बाद भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार को तीन घंटे तक हाउस अरेस्ट के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले उन्‍होंने अपने ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी बंगाल में उन लोगों के खिलाफ कड़े एक्‍शन लेने की जरूरत है, जो पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यहां की शांति को भंग कर रहे हैं, न कि भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की.

राज्यपाल ने ममता सरकार से की अपील

अब पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा को देखते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस पर अपराधियों के समर्थन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ये अपील की है कि कानून तोड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जाए. राज्यपाल ने ये भी कहा है कि सभी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

बंगाल में हिंसा का स्‍तर चिंताजनक

भाजपा अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी के अधिकारी उपद्रवियों को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल हैं, बंगाल के विभिन्‍न जगहों पर उपद्रव देखने को मिल रही है. उन्‍होंने सीएम ममता और बंगाल के अधिकारियों से आग्रह किया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़े एक्‍शन लें और मामले को शांत करवाए.

हावड़ा में बमबारी

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान पर अब भी विवाद जारी है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बाद आज (शनिवार) हावड़ा में भयंकर हिंसा और पथरबाज़ी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस फोर्स के ऊपर पत्थर फेंके, जिसके बाद हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां भांजनी पड़ीं. हावड़ा में माहौल को देखते हुए फिलहाल भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है.

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया