Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हरियाणा: कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निकाला

हरियाणा: कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निकाला

फरीदाबाद, हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कुलदीप बिश्नोई के ख‍िलाफ कांग्रेस ने सख्‍त रूख तो पहले ही अख्‍त‍ियार कर ल‍िया था, अब पार्टी ने बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. संबंधित खबरें PM मोदी ने पवार को पानी पिलाकर महाविकास अघाड़ी को फाड़ डाला, जानें पूरा प्लान! केजरीवाल ने PM […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 18:41:03 IST

फरीदाबाद, हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कुलदीप बिश्नोई के ख‍िलाफ कांग्रेस ने सख्‍त रूख तो पहले ही अख्‍त‍ियार कर ल‍िया था, अब पार्टी ने बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Inkhabar

हरियाणा में राज्‍यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने का कुलदीप बिश्‍नोई को खामियाजा भुगतना पड़ा है, कांग्रेस ने कुलदीप को पार्टी से बाहर निकाल दिया है, उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति से भी हटा दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले खबरें थी कि कुलदीप बिश्‍नाेई को पार्टी से निलंबित किया गया जाएगा, उनकी विधानसभा की सदस्‍यता रद्द करने के लिए स्‍पीकर को पत्र भी लिखा जाएगा लेकिन, शाम तक कांग्रेस ने कुलदीप को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. इसके साथ ही उन्हें पार्टी के सभी पदों और कांग्रेस कार्यसमिति से हटा दिया गया है.

इसलिए हटाए गए

दरअसल आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने इन दिनों बागी रुख अख्तियार कर लिया था. कुलदीप बिश्नोई के लिये पार्टी से ऊपर उनकी अंतर आत्मा की आवाज रही, इसी कड़ी में राज्यसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए अपनी आत्मा की आवाज पर वोट डाला. बता दें वे सुबह-सुबह वोट डालने के बाद कुलदीप दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.

कुलदीप बिश्नोई की इस खुली बगावत का पता चलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम को उनके साथ होने वाली अपनी मुलाकात को रद्द कर दिया था, जिसके बाद से ही ये खबरें थी कि कुलदीप को पार्टी से निकाला जा सकता है. दरअसल, कुलदीप उनसे मुलाकात के लिए पिछले काफी समय से समय मांग रहे थे, लेकिन राहुल गांधी की ओर से उन्हें संदेश दिया गया था कि पहले वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें, उसके बाद उनसे दिल्ली में मुलाक़ात की जाएगी.

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया

Tags