Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की हुई हत्या या था सुसाइड ?

फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की हुई हत्या या था सुसाइड ?

हैदराबाद : बीते दिन सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला हैदराबाद में अपने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। प्रत्यूषा अपने नाम ‘प्रत्यूषा गरिमेला’ से अपनी फैशन कंपनी चलाया करती थी। वह सेलेब्स के लिए कपड़े डिजाइन करती थी। साथ ही बंजारा हिल्स में ही एक फैशन स्टूडियो चलाती थीं और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2022 20:25:23 IST

हैदराबाद : बीते दिन सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला हैदराबाद में अपने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। प्रत्यूषा अपने नाम ‘प्रत्यूषा गरिमेला’ से अपनी फैशन कंपनी चलाया करती थी। वह सेलेब्स के लिए कपड़े डिजाइन करती थी। साथ ही बंजारा हिल्स में ही एक फैशन स्टूडियो चलाती थीं और टॉलीवुड, बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों से भी उनके काफी क्लाइंट थे।

 

बाथरूम में मिली लाश

इस मामले को लेकर बंजारा हिल्स के सर्कल इंस्पेक्टर ने कहना है कि वह बाथरूम में पड़ी मिली थी और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है। आशंका है कि उनकी मृत्यु आत्महत्या है। पुलिस ने उनके बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर जब्त किया। बंजारा हिल्स में संदिग्ध मौत से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी रहेगी।

सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने कथित सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है और वह अकेला महसूस कर रही है। पुलिस ने संदेह जताया है कि फैशन डिजाइनर ने कोई जहरीला रसायन सूंघकर आत्महत्या की है।

 

पिछले साल प्रत्यूषा ने फेमिना मैग्जीन को बताया था कि अपना फैशन करियर शुरू करने से पहले, अपनी मास्टर की पढ़ाई के कारण वह यूके में थी, जिसके बाद वह अपने पिता के व्यवसाय – एलईडी निर्माण कंपनी में शामिल हुई। हालांकि, जल्द ही प्रत्यूषा को यह समझ में आ गया कि उसे नौकरी के लिए नहीं चुना गया था बल्कि उसकी रुचियां कई और थीं।

 

खबरों की मानें तो प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी, जिसे मौत का कारण बताया जा रहा हैं। पुलिस ने अचनाक हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। प्रत्युषा के परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि प्रत्युषा डिप्रेशन की शिकार थी। इस पर और जानकारी आना अभी बाकी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें