Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंटरव्यू में राखी ने रितेश को दी गाली, रितेश पर नकली गहने देने का लगाया आरोप

इंटरव्यू में राखी ने रितेश को दी गाली, रितेश पर नकली गहने देने का लगाया आरोप

मुंबई :ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर पति रितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं । राखी सावंत ने मीडिया के सामने रो-रोकर बताया कि पति रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया और अब उन्हें गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा हैं। राखी का कहना है कि पति […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2022 23:34:57 IST

मुंबई :ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर पति रितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं । राखी सावंत ने मीडिया के सामने रो-रोकर बताया कि पति रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया और अब उन्हें गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा हैं। राखी का कहना है कि पति रितेश उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं।

एक इंटरव्यू में जब राखी सावंत से जब पूछा कि रितेशने उन पर करोड़ों रुपये बहाने और कार खरीदने की बात कही है। साथ ही कहा है कि जब रितेश ने आप पर पैसे खर्च करने बंद कर दिए तो आपने उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया। इस सवाल पर राखी सावंत अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा ‘वह झूठ बोल रहा है’। जो जूलरी उसने मुझे दी थी वो भी नकली थी।

जब मुझे मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी तो मैं जूलरी बेचने एक जूलर के पास गई तब वह मुझ पर हंसने लगा और कहा कि यह नकली है। वो जूलरी मेरे पास अभी तक राखी है। रितेश ने चांदी के जेवर पर सोने का पानी लगाया था।

मुझसे मेरी कार भी वापस ले ली- राखी

राखी सावंत ने आगे कहती हैं, ‘मैंने रितेश को मेसेज किया था कि जूलरी नकली है तुम्हें शर्म नहीं आती’। तो वो देते हुए कहता है कि तुम यही डिजर्व करती हो। उसने मुझे चार बार रूम में से धक्के मारकर बाहर तक निकाला हैं। उसने मुझे कहीं बार अनपढ़ भी कहा है। यह बात सच है कि उसने मुझे कार दी थी। लेकिन जब उसने कार वापस मांगी तो मैंने उसे लौटा दी थी। मुझे उसकी बलेनो नहीं चाहिए हैं। वैसे भी आदिल ने मुझे नई कार गिफ्ट की है।’

 

लीगल एक्शन फेस करने के लिए तैयार हैं राखी

रितेश के लीगल एक्शन की धमकी पर राखी कहती है, “उसे लीगल एक्शन लेने दो। मैं उसे फेस करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। वो कभी मुझे लाइफ में आगे बढ़ने नहीं देना चाहता था। वो हमेशा बोलता था, मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूँ। अपना काम खुद करो, खुद कमाओ। तो मुझे शादी करके मिला क्या? घर खर्च चलाना और नौकरों को पैसा देना भी मेरी ही जिम्मेदारी थी। तब मुझे उसे कहना ही पड़ा कि वो मेरे साथ अब नहीं रह सकता, उसे अपना अलग से अपार्टमेंट ले लेना चाहिए।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें