Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : करण जौहर का सबसे बड़ा मलाल, खलती है पार्टनर की कमी

मनोरंजन : करण जौहर का सबसे बड़ा मलाल, खलती है पार्टनर की कमी

नई दिल्ली, इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े स्टार्स की जोड़ियां बनाने वाले फिल्म निर्देशक और धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक करण जौहर के लिए जीवन का सबसे बड़ा. अफ़सोस क्या है? किस बात को लेकर वह आज तक पछताते हैं अब इस बात का खुलासा उन्होंने अपने एक हाल ही के इंटरव्यू में किया है. यह बात […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2022 20:29:38 IST

नई दिल्ली, इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े स्टार्स की जोड़ियां बनाने वाले फिल्म निर्देशक और धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक करण जौहर के लिए जीवन का सबसे बड़ा. अफ़सोस क्या है? किस बात को लेकर वह आज तक पछताते हैं अब इस बात का खुलासा उन्होंने अपने एक हाल ही के इंटरव्यू में किया है.

यह बात एक बार फिर साबित हो गई है कि पैसों से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता. करण जौहर कहने को तो इंडस्ट्री के सबसे अमीर फिल्म निर्माता हैं लेकिन उनके पास भी सब कुछ नहीं है. आज भी उनके मन में एक चीज़ को लेकर अफ़्सोस है जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है. दरअसल फिल्म निर्देशक करण जौहर ने बताया है कि उनकी लाइफ बिल्कुल अकेली और अधूरी है. उन्होंने कोई भी लाइफ पार्टनर न होने का मलाल बताया है.

हुए इमोशनल

इस इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के इस पल के बारे में बात करते हुए उन्हें इमोशनल होता भी देखा गया. जहां करण ने बताया कि “काश, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दिया होता बतौर पेरेंट, वह खुद को कम्प्लीट महसूस करते हैं. वह बताते हैं कि उनके हिसाब से उन्होंने अच्छा किया कि सेरोगेसी का कदम उठाया लेकिन इसमें भी वह पांच साल लेट हो गये. उन्हें ये पहले करना चाहिए था. करण आगे काफी इमोशनल अंदाज़ में कहते हैं, “यह रिलेशनशिप बिल्डिंग, प्रोड्यूसर बिल्डिंग और स्टूडियो बिल्डिंग के बीच मैं अपनी पर्सनल लाइफ भूल ही बैठा.”

अब बहुत देर हो चुकी है….

करण जौहर ने पार्टनर न होने को जीवन का सबसे बड़ा मलाल कहा, उन्होंने कहा कि वह सही समय पर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दे पाए और न ही यह सोच पाए कि उन्हें आगे जीवन में इस चीज की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन अब उन्हें लगता है कि लाइफ पार्टनर को ढूंढा जाए इसमें बहुत देर हो चुकी है. उनके शब्दों में, ‘पहाड़ों पर जाऊं, उसका हाथ थामूं. एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो करता है, वह मेरे साथ हो, लेकिन अब मैं यह खुशी नहीं जी पाऊंगा. कुछ चीजें आप अपने पार्टनर के साथ ही कर सकते हो जो मैंने मिस कर दीं लाइफ में. सोलमेट, लाइफ पार्टनर, रिलेशनशिप, प्यार और रोमांस मैंने सबकुछ मिस कर दिया. मेरे दिल में यह खाली स्पॉट अब नहीं भर सकता. यह मेरी लाइफ का बहुत बड़ा रिग्रेट है.’

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें