Inkhabar
  • होम
  • top news
  • राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, राजभवनों का करेंगे घेराव

राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, राजभवनों का करेंगे घेराव

राहुल से ईडी की पूछताछ: नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। केन्द्रीय एजेंसी ने अब एक बार फिर से कांग्रेस नेता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 08:18:12 IST

राहुल से ईडी की पूछताछ:

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। केन्द्रीय एजेंसी ने अब एक बार फिर से कांग्रेस नेता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस पूछताछ के खिलाफ काफी गुस्से में हैं। वे तीन दिन से लगातार सड़को पर उतरकर सत्याग्रह कर रहे है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके सत्याग्रह को दबाने के लिए केंद्र के इशारे पर दिल्ली पुलिस काम कर रही है।

राष्ट्रपति और गृहमंत्री से कर सकते है मुलाकात

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल की पूछताछ को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय अपना काम करेगी, राहुल गांधी कानून का पूरा सम्मान कर रहे हैं और पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने आतंक मचाया हुआ है। कांग्रेस के लोगों को पार्टी दफ्तर में आने से रोकने वाली पुलिस कौन होती है। जानकारी के मुताबिक अब इस मामले में कांग्रेस नेता गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर शिकायत भी कर सकते हैं।

राजभवनों का घेरेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि बुधवार को पार्टी मुख्यालय के अंदर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने घुसकर वहां मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। इसी पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी देशभर में राजभवनों का घेराव करने वाली है।

यहां होगा घेराव

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11.30 बजे राजभवन का घेराव करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव करेंगे। कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव शुरु होगा। इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजधानी जयपुर में सुबह 10 बजे राजभवन का घेराव होगा। जम्मू में सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में राजभवन का घेराव होगा।

तीन दिन हुई राहुल से पूछताछ

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। सबसे पहले सोमवार को 8 घंटे, इसके बाद मंगलवार को 9 घंटे और बुधवार को 10 घंटे पूछताछ हुई। अब ईडी ने कांग्रेस नेता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें