Inkhabar
  • होम
  • top news
  • अग्निपथ स्कीम: मायावती बोली- ये गरीब और ग्रामीण युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़

अग्निपथ स्कीम: मायावती बोली- ये गरीब और ग्रामीण युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़

अग्निपथ स्कीम: लखनऊ। केन्द्र सरकार की तरफ से सेना में शार्ट टर्म की भर्ती के लिए लाई गई नई स्कीम अग्निपथ का पूरे देश में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में दिखाई दे रही है। जहां पर कई जगहों पर टायर जलाकर टायर जलाकर विरोध दर्ज किया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 12:14:10 IST

अग्निपथ स्कीम:

लखनऊ। केन्द्र सरकार की तरफ से सेना में शार्ट टर्म की भर्ती के लिए लाई गई नई स्कीम अग्निपथ का पूरे देश में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में दिखाई दे रही है। जहां पर कई जगहों पर टायर जलाकर टायर जलाकर विरोध दर्ज किया जा रहा है। सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा इस स्कीम से नाराज होकर ट्रेन और एनएच पर चक्का जाम कर रहे है।

इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केन्द्र सरकार की सेना में भर्ती की इस स्कीम का विरोध किया है। बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार से फौरन इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब सरकार ने सेना में 4 साल अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती स्कीम की घोषणा की है। योजना को लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग आज असंतुष्ट एवं आक्रोशित है और वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।

युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे कहा कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही केंद्र सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कम कर रही है और उसे मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है। ये घोर अनुचित और गरीब-ग्रामीण युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।

फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों और अहंकारी कार्यशैली आदि से देश में लोग पहले ही दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में अब सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा में बदल रही है। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, ये बहुजन समाजवादी पार्टी की यह मांग है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें