Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अग्निपथ योजना पर ओवैसी ने किया सरकार का घेराव, बोले- “कपड़ों से न पहचाने इन्हें”

अग्निपथ योजना पर ओवैसी ने किया सरकार का घेराव, बोले- “कपड़ों से न पहचाने इन्हें”

नई दिल्ली, केंद्र की नई घोषित सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने गुरुवार को बहुत ही आक्रमक रुख ले लिया. गुस्साए युवाओं ने योजना को वापस लेने की मांग करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. हजारों प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के पलवल शहर को घेर लिया और डीसी कार्यालय और आवास पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 21:51:35 IST

नई दिल्ली, केंद्र की नई घोषित सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने गुरुवार को बहुत ही आक्रमक रुख ले लिया. गुस्साए युवाओं ने योजना को वापस लेने की मांग करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. हजारों प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के पलवल शहर को घेर लिया और डीसी कार्यालय और आवास पर हमला कर दिया. इसी कड़ी में अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर वार किया है.

क्या बोले ओवैसी ?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की बेरोजगारी के मुद्दे को सुलझाएगी नहीं बल्कि इसे और बढ़ाएगी. यूँ तो इस योजना का विरोध देश भर में हो रहा है लेकिन ज्यादातर विरोध बिहार, हरियाणा में हो रहा है. इसपर ओवैसी ने प्रदर्शनकारियों पर हरियाणा पुलिस की गोलीबारी का वीडियो ट्वीट किया और कहा कि पीएम मोदी को न तो इन प्रदर्शनकारियों की पहचान उनके कपड़ों से करनी चाहिए और न ही उनके खिलाफ गोली और बुलडोज़र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपना गलत फैसला वापस ले लें, देश की 66 फीसदी आबादी युवा है और उनकी बात को समझा जाना चाहिए.’

ओवैसी ने आगे लिखा, “अग्निपथ योजना बेरोजगारी को और बढ़ाएगी. पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के मुद्दे अभी तक हल नहीं हुए हैं और हमारे सैनिक आपकी कोई योजना नहीं हैं, वे आपके दिमाग की तरंगों की प्रयोगशाला नहीं हैं, ये अग्निपथ देश के हित में नहीं है इसे वापस लिया जाना चाहिए.”

बिहार में हो रहा विरोध

अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में गोपालगंज में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया, सिधवलिया में गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई, ट्रेन की बोगी पूरी तरह से जल गई है.

वहीं, नवादा में अग्निपथ आंदोलन के बीच उग्र प्रदर्शनकारियों ने जिला भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया गया, भाजपा कार्यालय को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है.

 

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा