Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अवैध खड़ी गाड़ी की फोटो भेजने पर 500 रूपये इनाम, मालिक पर लगेगा जुर्माना

अवैध खड़ी गाड़ी की फोटो भेजने पर 500 रूपये इनाम, मालिक पर लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली, अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा, सरकार बहुत जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है. वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन के मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 22:31:59 IST

नई दिल्ली, अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा, सरकार बहुत जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है. वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन के मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को इस बात की जानकारी दी.

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक क़ानून लाने वाले हैं, जिसके तहत गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा, वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन के मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.

‘लाएंगे कानून’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो गलत जगह वाहन खड़ी करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे.’’

मंत्री ने इस बात पर भी दुख जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है, इसकी बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर देते हैं.इसपर कुछ हल्के अंदाज में नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं और आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली है जैसे हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है, इसलिए हम एक नया कानून लाने जा रहे हैं.’’

 

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा