Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोद भराई के बाद नो मेकअप लुक में दिखी सोनम, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

गोद भराई के बाद नो मेकअप लुक में दिखी सोनम, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। हाल ही में सोनम की बेबी शॉवर सेरेमनी का फंक्शन किया गया।इसी बीच आनंद ने अपनी वाइफ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ ही थकान भी साफ झलक रहीं हैं। हाल ही में सोनम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2022 15:55:49 IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। हाल ही में सोनम की बेबी शॉवर सेरेमनी का फंक्शन किया गया।इसी बीच आनंद ने अपनी वाइफ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ ही थकान भी साफ झलक रहीं हैं।

हाल ही में सोनम की बेबी शॉवर सेरेमनी को फंक्शन था । ये पार्टी एक्ट्रेस ने अपने लंदन वाले घर में रखी थी। इस दौरान उनके कई फ्रेंड्स और बहन रिया कपूर भी उपस्थित थे। अब इस बीच पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि ये पार्टी किसी गार्डन में रखी गई थी।

मां बनने जा रही एक्ट्रेस सोनम कपूर की (Sonam Kapoor) की लंदन में बुधवार को गोद भराई हुई. जिसकी कुछ अनदेखी तस्वीरों को सोनम और उनकी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. हालांकि गोद भराई के बाद अब सोनम के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अदाकारा नो मेकअप लुक दिखाया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @anandahuja)

आनंद आहूजा ने शेयर किया पोस्ट

आनंद आहूजा ने अपनी प्यारी वाइफ की अनदेखी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर पल प्यार।’ तस्वीरों मेंसोनम ने ब्लैक कलर की ट्रेक पैंट और सफेद रंग की कॉटन शर्ट पहनी हैं। जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। तस्वीर में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रहीं हैं। सोनम के नो मेकअप लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको ये भी बता दें कि सोनम कपूर ने जब से अपने मां बनने वाली गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की हैं तभी से वह अपने मैटरनिटी फैशन से सबका दिल जीत रही हैं। हाल में उन्होंने अपन अपने जन्मदिन पर अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।

 

आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपनी प्यारी वाइफ की इन अनदेखी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हर पल प्यार.'(फोटो साभार इंस्टाग्राम @anandahuja)

 

सोनम की प्रेग्नेंसी

सोनम और आनंद ने कुछ महीने पहले प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखते हैं, “चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी देखभाल के लिए जो भी हम कर सकते हैं। दो दिल, जो तुम्हारे साथ-साथ ही धड़केंगे, हर मंजिल में। हमारा परिवार, जो तुम पर प्यार की बारिश बरसाएगा और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने का अब और इंतजार नहीं कर पा रहें हैं।

 

सोनम और आनंद की शादी

सोनम की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गयी थी। शादी के बाद से ही सोनम फिल्मों से दूर फैमिली टाइम स्पेंड कर रही है। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘सोनम द जोया फैक्टर’ में देखा गया था।

 

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी