Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्लैक और व्हाइट ड्रेस में प्रियंका ने पेरिस की सड़कों पर मचाया कोहराम

ब्लैक और व्हाइट ड्रेस में प्रियंका ने पेरिस की सड़कों पर मचाया कोहराम

नई दिल्ली, अपने उन सभी फैंस का जो उनकी एक झलक की राह देखते हैं एक बार फिर अपने ऑउटफिट से प्रियंका ने दिल जीत लिया है. दमदार अभिनय से तो अभिनेत्री पूरी दुनिया में नाम कमा ही चुकी हैं अब उनके फैशन सेंस की भी दुनिया कायल हो रही है. बीते दिनों जहां पीसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2022 19:20:38 IST

नई दिल्ली, अपने उन सभी फैंस का जो उनकी एक झलक की राह देखते हैं एक बार फिर अपने ऑउटफिट से प्रियंका ने दिल जीत लिया है. दमदार अभिनय से तो अभिनेत्री पूरी दुनिया में नाम कमा ही चुकी हैं अब उनके फैशन सेंस की भी दुनिया कायल हो रही है. बीते दिनों जहां पीसी ने अपने शिमरी ऑरेंज ड्रेस से सबको हिला दिया था अब उनका ब्लैक एंड वाइट रफल गाउन लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

Inkhabar

नए लुक से नजरें हटाना वाकई में मुश्किल

प्रियंका चोपड़ा के नए लुक की जितनी तारीफ करें वो कम ही लगेगी. एक्ट्रेस के नए लुक से नजरें हटाना वाकई में मुश्किल है. पेरिस से सामने आई नई फोटोज में प्रियंका ब्लैक एंड व्हाइट रफल गाउन में कहर बरपा रही हैं.

Inkhabar

इस बार प्रियंका ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पहना है. जिसके साथ उन्होंने व्हाउट रफल को कैरी किया. उनके इस लुक में यह रफल ड्रामा एड कर रहा है. अभिनेत्री की यह ड्रेस का रफल डिजाइन काफी यूनिक है, जो उनके ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है.

Inkhabar

पीसी ने अपने इस लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर, ब्लशर में देसी गर्ल एकदम जंच रही हैं. बालों को प्रियंका ने मेस्सी हेयर लुक दिया है जो उनकी इस ड्रेस को और भी कॉम्पलिमेंट कर रहा है.

Inkhabar

Bulgari के इवेंट को अटेंड

उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हर तरफ उनके इस लुक की चर्चा है. बता दें, इन दिनों प्रियंका पेरिस में ज्वैलरी कंपनी Bulgari के इवेंट को अटेंड कर रही हैं. इसी कड़ी में उनका हर लुक सोशल मीडिया का ध्यान उनकी तरफ खींच रहा है. जहां पिछले दिनों अभिनेत्री ने ऑरेंज कलर की ड्रैप सीक्विन मेक्सी ड्रेस पहनी. इस ड्रेस की फ्रंट ओपन डिजाइन और फुल स्लीव्स में उनका लुक देखने लायक था. जो प्रियंका को अल्ट्रा गॉर्जियस बना रहा था. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस