Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अग्निपथ योजना : पटना में बड़ा एक्शन, हिंसक प्रदर्शन करने वाले 61 गिरफ्तार

अग्निपथ योजना : पटना में बड़ा एक्शन, हिंसक प्रदर्शन करने वाले 61 गिरफ्तार

पटना, देश भर में इस समय केंद्र की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां बिहार और उत्तरप्रदेश में इसकी आग सबसे ज़्यादा फैली. छात्रों ने राज्य के कई शहरों में आगजनी और सरकारी संपत्ति को चोट भी पहुंचाई। इसी बीच अपन पटना पुलिस ने एक्शन लेते हुए हिंसात्मक प्रदर्शन में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2022 17:44:07 IST

पटना, देश भर में इस समय केंद्र की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां बिहार और उत्तरप्रदेश में इसकी आग सबसे ज़्यादा फैली. छात्रों ने राज्य के कई शहरों में आगजनी और सरकारी संपत्ति को चोट भी पहुंचाई। इसी बीच अपन पटना पुलिस ने एक्शन लेते हुए हिंसात्मक प्रदर्शन में शामिल 61 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हुआ हमला

बता दें कि इससे पहले कल बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा बेतिया में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

जम्मू कश्मीर के कठुआ में प्रदर्शन

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है. शनिवार को यूपी-बिहार समेत देश के 13 राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है. वहीं, अब जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भी प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कठुआ में युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया है. फिलहाल, स्थिति पर नियंत्रण रखने की कोशिश की जा रही है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें