Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हरियाणवी स्टाइल में कनिका ने कंटेस्टेंट्स को दिया चैलेंज, कहा- ट्रॉफी तो मैं ही घर ले जाउंगी

हरियाणवी स्टाइल में कनिका ने कंटेस्टेंट्स को दिया चैलेंज, कहा- ट्रॉफी तो मैं ही घर ले जाउंगी

कनिका मान नई दिल्ली। खतरों के खिलाडी 12 शो के नए प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने हरियाणवी आउटफिट पहना हुआ है और एक्ट्रेस अपने टीममेट्स को चैलेंज देती दिख रही हैं कि वही इस शो की ट्रॉफी जीतकर अपने घर लेकर जाएँगी। कुत्ते ने किया हमला संस्कारी बहू कनिका मान इन दिनों स्टंट […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2022 13:13:43 IST

कनिका मान

नई दिल्ली। खतरों के खिलाडी 12 शो के नए प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने हरियाणवी आउटफिट पहना हुआ है और एक्ट्रेस अपने टीममेट्स को चैलेंज देती दिख रही हैं कि वही इस शो की ट्रॉफी जीतकर अपने घर लेकर जाएँगी।

कुत्ते ने किया हमला

संस्कारी बहू कनिका मान इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाली हैं. इस समय एक्ट्रेस केपटाउन में हैं. शो की शूटिंग चल रही है। कनिका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है,

जिसमें वह कह रही हैं कि वही इस शो को जीतेंगी. एक्ट्रेस इस वीडियो में एक बहुत खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं, जिसमें एक कुत्ता एक्ट्रेस पर हमला भी कर देता है. 

हरियाणवी भाषा में कही ये बात

नए प्रोमो में एक्ट्रेस कनिका मान ने हरियाणवी आउटफिट पहन कर शो में एंट्री मारी है और वह अपने टीममेट्स को चैलेंज दे रही हैं कि वही इस शो की ट्रॉफी जीतकर अपने घर ले जाएंगी.

कनिका प्रोमो में एक खतरनाक स्टंट कर रही हैं, जिस दौरन एक कुत्ता ने उनपर हमला कर दिया है.एक्ट्रेस हरियाणवी भाषा में कह रही हैं कि जिद्दी छोरी पानीपत की, नाम है मेरा कनिका. अरे जीत के तो मैं ही जाऊंगी इस खतरों के खिलाड़ी ने.

चोट की वजह से सुर्ख़ियों में आई

इस वीडियो में आगे देखा सकते है कि कनिका के पीछे एक कुत्ता दौड़ता है और उन्हें काट लेता है. एक्ट्रेस कुत्ते से बचकर बाहर निकल जाती हैं, लेकिन सही से भाग नहीं पाती हैं.

एक्ट्रेस वहीँ चीख रही होती हैं, चिल्ला रही होती हैं और मदद मांगती हैं, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आता है. कुत्ता एक्ट्रेस की पीठ पर काट लेता है. हाल ही कनिका अपनी लगी की फोटो की वजह से सुर्ख़ियों में आई थी।

यह भी पढ़ें :

जैस्मिन ने अली गोनी संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- तीन साल किया इंतज़ार

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 घायल