Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: पटना में स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते वक्त इंजन में लगी आग

बिहार: पटना में स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते वक्त इंजन में लगी आग

बिहार: पटना। बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट इंजन में खराबी के बाद एयरपोर्ट वापस लौट गई है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान पक्षी से टकरा गया। जिसके बाद  पायलट ने किसी तरह से विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतारा। इस हादसे में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2022 13:11:41 IST

बिहार:

पटना। बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट इंजन में खराबी के बाद एयरपोर्ट वापस लौट गई है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान पक्षी से टकरा गया। जिसके बाद  पायलट ने किसी तरह से विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतारा। इस हादसे में विमान का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक विमान में करीब 120 यात्री सवार थे।  घटना के बाद में दो विमानों से यात्रियों को दिल्ली भेज दिया गया है।

एसएसपी पटना ने दी जानकारी

इस पूरी घटना के बारे में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली जा रही थी। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लग गई। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापुर्वक हो गई है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें