Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • शर्मनाक! बेटी की आबरू बचाने में पिता की गई जान

शर्मनाक! बेटी की आबरू बचाने में पिता की गई जान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के पीलभीत में अपनी दो किशोर बेटियों को कुछ युवकों के छेड़खानी से बचाने के मामले में उनके 40 वर्षीय पिता पर जानलेवा हमला किया गया था. बताया जा रहा है पीड़ित एक छोटे सा किसान था. जिसने तीन दिनों के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना पीलीभीत जिले के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2022 17:25:46 IST

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के पीलभीत में अपनी दो किशोर बेटियों को कुछ युवकों के छेड़खानी से बचाने के मामले में उनके 40 वर्षीय पिता पर जानलेवा हमला किया गया था. बताया जा रहा है पीड़ित एक छोटे सा किसान था. जिसने तीन दिनों के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना पीलीभीत जिले के माधवपुर गांव की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, 18 से 25 साल की उम्र के पांच लोगों सहित पीड़िता के छह पड़ोसियों पर आईपीसी की धारा 147 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पुलिस का कहना

इस मामले में इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि व्यक्ति की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह अपने कुछ पड़ोसी युवकों के खिलाफ खड़ा हुआ और अपनी जवान बेटियों की इज्जत को उनसे बचाने की कोशिश की। जिसके बाद इस बात पर उसे बुरी तरह से पीटा गया. व्यक्ति की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की पत्नी ने लिखित शिकायत में कहा कि पांच पुरुष जिनके नाम भूरा, 22, सोहेल, 18, मुन्ना, 25, रेहान, 20 और इमाम 18, है, वे सभी लगातार अशलील व गंदी हरकतें किया करते थे. उसके बाद महिल ने लड़कों के पिता के साथ मामला उठाया। इसके बाद महिला ने आरोप लगाया, इस मामले को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?