Inkhabar

सेहत: नारियल पानी से मॉर्निंग सिकनेस होगी दूर, जानें फायदें

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में अक्सर सभी लोग नारियल पानी पीने के लिए बोलते हैं. नारियल पानी लाजवाब स्वाद के साथ, इसके काफ़ी फायदें भी हैं. नारियल पानी में पाए जाने वाले कैलशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और सोडियम इसे पूरी तरह से पौष्टिक बनाता है.नारियल पानी में लगभग 94 प्रतिशत तक पानी होता है, जो […]

benifit of coconut water
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2022 13:05:34 IST

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में अक्सर सभी लोग नारियल पानी पीने के लिए बोलते हैं. नारियल पानी लाजवाब स्वाद के साथ, इसके काफ़ी फायदें भी हैं. नारियल पानी में पाए जाने वाले कैलशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और सोडियम इसे पूरी तरह से पौष्टिक बनाता है.नारियल पानी में लगभग 94 प्रतिशत तक पानी होता है, जो शरीर को पूरी तरह से हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसे पीने से आपकी बॉडी में पानी की कमी पूरी हो जाती है. यही नहीं अगर आपको वज़न कम करना है तो आप अपने रूटीन में ज़रूर शामिल कर लें क्योंकि इसमें फैट की मात्रा ना के बराबर होती है. आइए जाने नारियल पानी के कई फ़ायदों के बारे में-

एनर्जी और इम्यूनिटी बूस्ट करता है

गर्मी के कारण हमारी बॉडी की एनर्जी डाउन हो जाती है जिसे नारियल पानी बूस्ट करता है. इसके साथ ही आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है.

शुगर कंट्रोल करता है

नारियल पानी पीने से बॉडी का शुगर कंट्रोल रहता है. जिसके कारण डायबिटीज बीमारी की समस्या से बचा जा सकता है.

किडनी के लिए फायदेमंद

नारियल पानी पीने से पथरी के क्रिस्टल को कम करने में मदद मिलती है. यूरीन के जरिए किडनी से पथरी को भी निकाल देता है.

त्वचा के निखार में मदद

नारियल पानी सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है. यह त्वचा को हाइड्रेट करके उसमें निखार का काम भी करता है. आप अगर इसे चेहरे पर लगाते है तो यह आपके फ़ेस के कील-मुहाँसों को भी दूर कर सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि इन खबर किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें