Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में कोरोना केस के मामले बढ़े, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची पांच गुना

यूपी में कोरोना केस के मामले बढ़े, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची पांच गुना

कोरोना केस: लखनऊ। यूपी में कोरोना की बढ़ोतरी लगातार जारी है, प्रदेश मे सबसे ज्यादा मामलें दिल्ली से सटे शहर गौतम बुध्द नगर और राजधानी लखनऊ से आये हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोविड केस आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता को बढ़ा दिया है कोरोना की रफ्तार हर दिन तेज होती […]

Omicron new variant
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2022 14:38:01 IST

कोरोना केस:

लखनऊ। यूपी में कोरोना की बढ़ोतरी लगातार जारी है, प्रदेश मे सबसे ज्यादा मामलें दिल्ली से सटे शहर गौतम बुध्द नगर और राजधानी लखनऊ से आये हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोविड केस आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता को बढ़ा दिया है कोरोना की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है यूपी मे कोविड केस की संख्या के लिहाज से पहले नंबर पर लखनऊ तो वहीं दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर है इन दोनो जिलो पर प्रशासन का विशेष ध्यान है और स्वास्थ्य महकमा भी इनको लेकर हाई अलर्ट पर है।

प्रदेश में 3257 हुए कुल एक्टिव केस

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 682 कोविड के मामलें उजागर हुये हैं। इनमें 191 नये मामले अकेले लखनऊ से आये हैं और 168 केस गौतमबुध्द नगर में मिले है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से जुड़े मामलों की कुल ऐक्टिव केसो कि संख्या 3257 हो गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में कुल एक्टिव केस 744 हो गये है।

पूरे भारत में कुल 83,990 कोविड केस

बता दें कि भारत में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड के 13,313 केस सामने आये है और 38 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है बता दें कि पिछले दिन की तुलना में 12000 नए केसो की वृद्धि हुई है। लोगो का कोरोना से ठीक होने कि दर 3.94 प्रतिशत से घट कर 2.03 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामलों कि संख्या 83,990 थी।

दिल्ली में एक दिन में 928 नये कोरोना केस

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 928 केस सामने हैं, यह 13 जून के बाद का सबसे कम के कोविड केस के मामलें आये है। और 3 लोगों कि मौत हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों कि संख्या 5,054 है जबकि लोगों के ठीक होने कि दर 7.08 प्रतिशत रही है, राजधानी में पिछले 24 घंटे में लोगो ने 26,453 कोविड की वैक्सीन लगाये।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें