Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के पास हैं ये बेहतरीन लग्जरी कारें, एक ड्राइवर को दी गिफ्ट

साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के पास हैं ये बेहतरीन लग्जरी कारें, एक ड्राइवर को दी गिफ्ट

नई दिल्ली: अनुष्का शेट्टी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और इतने सालों में अब वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अनुष्का शेट्टी ने भागमती, अरुंधति, वेदम, सिंगम, रुद्रमादेवी जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि, टॉलीवुड में पहले से ही उनका […]

साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के पास हैं ये बेहतरीन लग्जरी कारें, एक ड्राइवर को दी गिफ्ट
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2022 08:27:05 IST

नई दिल्ली: अनुष्का शेट्टी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और इतने सालों में अब वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अनुष्का शेट्टी ने भागमती, अरुंधति, वेदम, सिंगम, रुद्रमादेवी जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं।

बता दें कि, टॉलीवुड में पहले से ही उनका नाम था लेकिन ‘बाहुबली’ के बाद से उन्हें देश और दुनियाभर के लोग चाहने लगे. राजामौली की फिल्म से एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था. बहरहाल, आज हम आपको अनुष्का शेट्टी के कार कलेक्शन के बारे में बताने वाले है. एक्ट्रेस को फॉर-वीलर का शौक हैं और उनके गैरेज में कई बेहतरीन कारें हैं।

टोयोटा कोरोला एल्टिस (Toyota Corolla Altis)

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी 5-सीटर सेडान की मालकिन है जो 6 वेरिएंट में आती है, 4 मैनुअल हैं और 2 ऑटोमैटिक (CVT) हैं. इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत लगभग 20.20 लाख रुपए के बीच है. बता दें, अनुष्का की ये सबसे सस्ती कार है।

ऑडी क्यू5 (Audi Q5)

ये कार भारत में नवंबर 2021 में लॉन्च हुई थी और यह बेहतरीन कार प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है. 5-सीटर एसयूवी वाली इस कार की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए है. ये एक्ट्रेस की दूसरी महंगी कार है।

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज (BMW 6 Series)

यह कार अनुष्का की सबसे महंगी गाड़ी है जो 3 वैरिएंट में आती है. पेट्रोल के लिए इसकी टॉप मॉडल की कीमत लगभग 70 लाख रुपए है, जबकि डीजल के लिए बेस मॉडल की कीमत 71.48 लाख रुपए है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनुष्का शेट्टी एक बड़े एक्ट्रेस हैं, जो अपने ड्राइवर को 12 लाख गिफ्ट कर चुकी हैं. बताया जाता है कि अभिनेत्री उसके डेडीकेशन को देखते हुए खुश होकर उसे ब्रांड न्यू कार उपहार में दी थी।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?