बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले उसने अपने प्रेमी को 40 बार कॉल किया था, लेकिन उसके प्रेमी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसी बात से आहत लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया. युवती के परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, युवती बरेली कॉलेज की छात्रा थी. लड़की की संचित अरोड़ा नामक लड़के से बातचीत होती थी. दोनों लंबे समय से वॉट्सएप पर चैट कर रहे थे. बताया जा रहा है कि संचित अरोड़ा ने लड़की पर वीडियो कॉल में चेहरा दिखाने का दबाव बनाया. चेहरा ना दिखाने और वीडियो कॉल ना करने पर मरने की धमकी दी. इसके बाद लड़की के प्रेमी संचित ने फोन काट दिया.
पुलिस के मुताबिक, इस बात से परेशान लड़की ने संचित अरोड़ा से बात करने के लिए करीब 40 बार कॉल ट्राई किया, लेकिन उसके प्रेमी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इस बात से आहत छात्रा ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. बाद में छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसके प्रेमी संचित अरोड़ा ने मैसेज किया कि अगर तुम्हें कुछ हुआ तो मैं तुम्हारे घर वालों को मार दूंगा.
अब छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि संचित अरोड़ा के उकसाने और दबाव बनाने की वजह से उनकी लड़की ने आत्महत्या की है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने प्रेमी संचित अरोड़ा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.