Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र सियासी संकट : ‘MVA के अजगर से मुक्त कराने आया हूं…’, शिवसैनिकों को शिंदे

महाराष्ट्र सियासी संकट : ‘MVA के अजगर से मुक्त कराने आया हूं…’, शिवसैनिकों को शिंदे

मुंबई, शुक्रवार को वडोदरा और दिल्ली का चक्कर लगाने के बाद शनिवार सुबह एकनाथ शिंदे गुवाहाटी पहुंचे। शनिवार की शाम को एकनाथ ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि “आप (शिवसैनिक) अच्छी तरह से समझें, MVA के खेल को पहचानिए. मैं आपको (शिवसेना और शिवसैनिकों को) […]

Maharashtra  political crisis eknath shinde tweet on shivsainik
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2022 22:58:28 IST

मुंबई, शुक्रवार को वडोदरा और दिल्ली का चक्कर लगाने के बाद शनिवार सुबह एकनाथ शिंदे गुवाहाटी पहुंचे। शनिवार की शाम को एकनाथ ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि “आप (शिवसैनिक) अच्छी तरह से समझें, MVA के खेल को पहचानिए. मैं आपको (शिवसेना और शिवसैनिकों को) एमवीए के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. मेरी यह लड़ाई आप सभी के लाभ के लिए ही है. बता दें, इस समय एकनाथ शिंदे असम के गुवाहाटी में अपना डेरा जमाए हुए हैं. जहां से वह लगातार महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर प्रहार कर रहे हैं.

विधायकों ने बढ़ाई होटल की बुकिंग

एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों का गुवाहाटी में लंबे समय तक के लिए रुकने का इरादा लगता है. जहां अब गुवाहाटी के रेजिडेंट ब्लू होटल में रुके विधायकों ने अपनी होटल बुकिंग को और भी बढ़ा दिया है. पहले ये बुकिंग केवल 7 दिनों के लिए की गई थी लेकिन अब इसे दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. जहां अब बागी विधायक मुंबई का रूख 28 नहीं बल्कि 30 जून को कर सकते हैं.

ओवैसी का बयान- ‘बंदरों की तरह व्यवहार कर रहे हैं’

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर पहली बार AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ कहा है. उन्होंने शिवसेना के सियासी संकट पर जमकर चुटकी ली है. उन्होंने उद्धव सरकार पर आए इस संकट की तुलना ड्रामे से की है और सभी विधायकों समेत प्रमुखों को बंदर बताया है. उन्होंने कहा, ‘महा विकास अघाड़ी को इस मामले पर विचार करने दें. हम सामने आ रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं… यह बंदरों का डांस लग रहा है. ये लोग बंदरों की तरह एक डाल से दूसरी डाल में कूद रहे हैं’.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें