Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: अर्जुन कपूर के बालीवुड में 10 साल पूरे, बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे मलाइका के संग पेरिस में

Birthday Special: अर्जुन कपूर के बालीवुड में 10 साल पूरे, बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे मलाइका के संग पेरिस में

अर्जुन कपूर नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘इश्कजादे’ में ठग ‘परमा’ के रोल में थे. जिसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थी. इस फिल्म को हबीब फसल ने निर्देशित किया था। आदित्य चोपड़ा ने एक्टर को किया रिजेक्ट […]

Arjun kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2022 13:24:11 IST

अर्जुन कपूर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘इश्कजादे’ में ठग ‘परमा’ के रोल में थे. जिसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थी. इस फिल्म को हबीब फसल ने निर्देशित किया था।

आदित्य चोपड़ा ने एक्टर को किया रिजेक्ट

एक्टर अर्जुन कपूर 26 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट मलाइका के संग पेरिस में कर रहे हैं. एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 10 हो गए हैं. पहली डेब्यू फिल्म ‘इशकजादे’ के बाद एक्टर ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘इश्कजादे’ को लेकर बात की.

यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के तले फिल्म बनी थी. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अर्जुन को कई बार रिजेक्ट कर दिया था. बहुत मुश्किल से आदित्य एक्टर पर विश्वास कर पाए थे और उन्हें फिल्म में लेने के लिए माने थे।

एक्टर नहीं बन सकता : अर्जुन कपूर

फिल्म ‘इशकजादे’ में अर्जुन कपूर ने ठग ‘परमा’ का रोल निभाया था, अर्जुन कपूर ने डेब्यू फिल्म के बारे में कहा, “बहुत अच्छी तरह यह बात क्लियर थी कि मैं अपने पिता बोनी कपूर के साथ डेब्यू फिल्म नहीं करना चाहता था. मेरे लिए यह बहुत आसान रास्ता था लेकिन मैं समझता था कि मैं खुद को इस तरह तो टेस्ट कभी नहीं कर पाऊंगा. मेरे लिए पिता के संग काम करना मतलब सेफ्टी नेट में रहना.

मैं ऑडिशन के लिए गया. आदित्य चोपड़ा सर ने मेरी फोटोज देखीं और कहा कि यह तो एक्टर नहीं बन सकता. ये मेन लीड करैक्टर हो नहीं सकता। उसके बाद अर्जुन वेट लॉस करने जर्नी पर गए और छह महीने में खूब अपना वजन कम किया. एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन गजब देखने लायक रहा. छह महीने बाद फिर अर्जुन ने एक फोटोशूट कराया, जिसे देखने के बाद आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्म के साइन किया था

आखिरी बार एक्टर ‘भूत पुलिस’ में दिखे

एक्टर अर्जुन कपूर अपना पहला डेब्यू वायरस दीवान संग करने वाले थे, लेकिन वो फिल्म नहीं बन पाई. ‘इशकजादे’ फिल्म ने क्रिटिक्स को बेहद इंप्रेस किया और उसके दो साल बाद अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म ‘गुंडे’ में दिखे थे.

इसके बाद से अर्जुन ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने लगे. ‘टू स्टेट्स’ और ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर की एक्टिंग जबरदस्त रही. आखिरी बार अर्जुन फिल्म ‘भूत पुलिस’ में देखे गए है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ है जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें :

राखी सावंत बॉयफ्रेंड संग बीच सड़क पर हुई रोमंटिक, वीडियो हुआ वायरल

चलती ट्रेन में हो गई युवक की मौत, सहयात्रियों को नहीं लगी भनक