Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पति को छोड़ उसके दोस्त का थामा हाथ, बाद में प्रेमी ने किसी और से रचा ली शादी

पति को छोड़ उसके दोस्त का थामा हाथ, बाद में प्रेमी ने किसी और से रचा ली शादी

उत्तर प्रदेश: यूपी के गोरखपुर जिले से प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को कैंट इलाके में एक प्यार का अजब गजब मामला देखने को मिला। एक युवती अपने पति को छोड़कर उसके ही दोस्त के साथ चली गई। कुछ साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा, […]

पति को छोड़ उसके दोस्त का थामा हाथ, बाद में प्रेमी ने किसी और से रचा ली शादी
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2022 19:03:55 IST

उत्तर प्रदेश: यूपी के गोरखपुर जिले से प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को कैंट इलाके में एक प्यार का अजब गजब मामला देखने को मिला। एक युवती अपने पति को छोड़कर उसके ही दोस्त के साथ चली गई। कुछ साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा, लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक बच्चा पैदा होने के बाद प्रेमी ने किसी और युवती से सगाई कर ली।

प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

अब युवती थाने पहुंचकर पति के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी को जेल भिजवा दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के बेतिया में रहने वाले शिवशंकर सोनी के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

इस मामले में इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि प्रेमी शिवशंकर की जान पहचान दोस्त के घर आने-जाने के दौरान उसकी पत्नी से हो गई थी। नजदीकियां बढ़ने के बाद दोस्त की पत्नी अपने पति को छोड़कर शिवशंकर के साथ रहने लगी। शिवशंकर ने उससे शादी का वादा किया जिसके बाद दोनों का एक बच्चा पैदा हो गया, लेकिन अब शिवशंकर, युवती से कटने लगा. इतना ही नहीं, उसने किसी और से सगाई कर ली।

इसके बारे में पता चलने के बाद महिला ने प्रेमी शिवशंकर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?