Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक ने जन्नत को कहा- छोटा पैकेट बड़ा धमाका, बिना पलक झपकाएं स्टंट करती है

Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक ने जन्नत को कहा- छोटा पैकेट बड़ा धमाका, बिना पलक झपकाएं स्टंट करती है

रुबीना दिलैक नई दिल्ली, रियलिटी स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग इन दिनों जोरो से चल रही है. रोहित शेट्टी के शो में हर कोई अपने डर का सामना कर स्टंट कर रहा है. शो की कंटेस्टेंट और टीवी सीरियल की बहु रुबीना दिलैक कहती है- इस बार सभी कंटेस्टेंट्स एक से […]

Rubina Dilaik
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 10:25:35 IST

रुबीना दिलैक

नई दिल्ली, रियलिटी स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग इन दिनों जोरो से चल रही है. रोहित शेट्टी के शो में हर कोई अपने डर का सामना कर स्टंट कर रहा है. शो की कंटेस्टेंट और टीवी सीरियल की बहु रुबीना दिलैक कहती है- इस बार सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक है।

ये सीजन सबसे अच्छा होगा

टीवी की बहु रुबीना दिलैक ने बताया कि इस बार का सीजन हर बार से अच्छा होने वाला है, क्योंकि सभी सेलेब्स जीतने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. और अपना 100 % भी दे रहे। एक्ट्रेस ने कहा- शो के इतिहास में इस सीजन में जो भी ट्रॉफी जीतेगा वो बेस्ट ही होगा।

कोई प्रेशर नहीं : रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक से जब पूछा गया कि क्या शो में अच्छा परफॉर्म करने के लिए उन पर प्रेशर है? एक्ट्रेस ने जवाब दिया ऐसा नहीं है. लेकिन सब लोगों को अच्छा परफॉर्म करता देख थोड़ा सा खुद पर प्रेशर तो आता है. सबको स्टंट करता देखकर रुबीना ने कहा- जब मैं कोई स्टंट को करने लगती हूं तो मैं उसे पूरा करने की जरूर कोशिश करती हूं.

बिना पलके झपकाएं स्टंट करती है

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का शो में जन्नत जुबैर संग एक खास बॉन्ड बन चुका है. जन्नत के स्टंट के बारे में रुबीना बताती है, जन्नत अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें हर बार सरप्राइज कर देती है. रुबीना ने उन्हें कहा- वो (जन्नत जुबैर) छोटा पैकेट बड़ा धमाका है. जो भी उन्हें टास्क मिलता है, वो बिना पलके झपकाए कर लेती हैं.

रुबीना स्टंट करते दिखेंगी

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बाते करें तो वो टीवी दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस की भी जीती हैं और अब खतरों के खिलाड़ी 12 शो में स्टंट करते दिखने वाली है. जहाँ वे अपने डर का सामना करेंगी। रुबीना को मुश्किल स्टंट्स करता देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं.

यह भी पढ़ें :