Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • शातिर बदमाशों ने ATM काट कर उड़ाए 11 लाख, वारदात से पहले CCTV पर पोत दी कालिख

शातिर बदमाशों ने ATM काट कर उड़ाए 11 लाख, वारदात से पहले CCTV पर पोत दी कालिख

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में ATM मशीन काट कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने ATM मशीन में डाका डालने से पहले सीसीटीवी (CCTV) पर कालिख पोत दिया ताकि वारदात को कैमरे में कैद होने से बच सकें। जिसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से दो ATM मशीनों […]

शातिर बदमाशों ने ATM काट कर उड़ाए 11 लाख, वारदात से पहले CCTV पर पोत दी कालिख
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2022 19:09:04 IST

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में ATM मशीन काट कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने ATM मशीन में डाका डालने से पहले सीसीटीवी (CCTV) पर कालिख पोत दिया ताकि वारदात को कैमरे में कैद होने से बच सकें। जिसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से दो ATM मशीनों को काट कर 11 लाख रुपये उड़ा दिए. इस मामले में हैरान करने वाली बात है कि बदमाश चोरी करने अपनी लग्जरी कार से पहुंचे थे और चोर अपने साथ गाड़ी में गैस कटर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आये थे.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की तफ्दीश के दौरान ATM मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाला जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात चार बदमाश इंडिकैश ATM पहुंचे थे और शटर तोड़ने के बाद गैस कटर से दो ATM मशीनों के कैश बॉक्स को काट कर उसमें रखे गये 11 लाख रुपये निकाल लिये. इस मामले में SDPO संजीव कुमार ने बताया कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, तब बाहर तेज बारिश हो रही थी. ऐसे में साफ है कि चोरों ने बारिश का फायदा उठा कर इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस जुटी छानबीन में

वारदात के दौरान ATM के बाहर कोई गार्ड नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की बलेनो कार कैद हुई है. बताते चलें, दोनों ATM मशीन में 22 जून को कैश डाले गए थे. पुलिस के मुताबिक ATM मशीन में कैश रखने वाली बॉक्स को काट कर रुपये चुराए गये हैं. ATM से कितनी राशि थी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है. इस मामले में ATM कंपनी के अधिकारी और कर्मी से पुलिस ने स्टेटमेंट मांगा गया है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?