Inkhabar

करण ने किया तेजस्वी का करियर खराब? हुए ट्रोल

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा नई दिल्ली : एक्ट्रेस शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की तरह एक और टीवी के कपल हेटर्स का शिकार हुए हैं. जी हाँ, इस बार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को हेटर्स ने अपना निशाना बनाया है। खुद को तेजस्वी का बहुत बड़ा फैन बताने वाले हेटर्स ने करण को […]

Tejasswi Prakash
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2022 22:32:10 IST

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

नई दिल्ली : एक्ट्रेस शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की तरह एक और टीवी के कपल हेटर्स का शिकार हुए हैं. जी हाँ, इस बार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को हेटर्स ने अपना निशाना बनाया है।

खुद को तेजस्वी का बहुत बड़ा फैन बताने वाले हेटर्स ने करण को अपमानजनक मैसेज कर उन्हें (करण कुंद्रा) ब्लैक मेल किया कि तेजस्वी से अलग हो जाएं, ताकी एक्ट्रेस करियर पर अच्छे से फोकस करें.

तेजरन की वजह से एक्ट्रेस का करियर बर्बाद

टीवी के सबसे हॉट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को बहुत लोग पसंद करते हैं. कपल के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. लेकिन वहीं प्यार लुटाने वालों के बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी बिल्कुल ही अलग राय रखते हैं.

एक्ट्रेस तेजस्वी के ‘सो कॉल्ड’ फैंस को यह लगता है कि तेजरन टैग की वजह से एक्ट्रेस का करियर बर्बाद हो रहा है. उन्हें लगता है कि अगर वे (तेजस्वी) सिंगल रहेंगी तो अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देंगी. उसके बाद कपल ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है.

शहनाज़-सिद्धार्थ भी हेटर्स का हुए थे शिकार

बता दें कि कुछ ऐसे ही मेसेजस का शिकार शहनाज गिल भी हुई थीं जब वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में थीं. तो वहीँ, इस बार हेटर्स का शिकार करण और तेजस्वी हुए हैं. एक हेटर ने ट्विटर पर उन्हें मैसेज को एडिट करके करण कुंद्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की.

यहाँ तक कि करण को धमकी दी गई कि अगर वो एक्ट्रेस से अलग नहीं हुए तो उन मैसेज को ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा. यहाँ तक कि, एक फैन ने करण की मौत की भी मनोकामना का मैसेज किया. उस यूजर ने कहा करण की मौत हो जाए तो तेजस्वी अपनी लाइफ में फ्री हो जाएंगी और अपने करियर पर शहनाज की तरह पूरा ध्यान दे पाएंगी.

तेजस्वी ने फैन को लगाई लताड़

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने ऐसे लोगों को सबक सिखाते हुए ट्वीट किया ”तथाकथित प्रशंसकों’ ने नई ऊंचाइयों को छुआ है”, उसके बाद एक्ट्रेस तेजस्वी भी उनके समर्थन में आईं और अपने ही फैन को लताड़ लगाई. एक्ट्रेस ने लिखा- ”ऐसे लोग मेरे प्रशंसक नहीं हो सकते…

जो लोग आपके बारे में इतनी बेकार सोच रखते हैं, मैं अभी भी करण के साथ हूं उसे समझने के लिए, लेकिन आप लोगों को समझने की जरूरत है जब आप किसी के लिए इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो ये चीजें हमें अंदर से तोड़ देती हैं.

करण ने किया ट्वीट का रिप्लाई

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के ट्वीट के बाद करण ने बहुत प्यार से ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा – ‘बेबी, तू जल्दी आजा, इन लुल्लू पीन के टेकों को मैं संभाल लूंगा।

कपल के सपोर्ट में बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने भी ट्वीट कर कहा- ‘ऐसे फैन्स का कोई मतलब नहीं जो आपका अच्छा नहीं सोच सकते. ऐसे लोग कभी आपके दिल में जगह नहीं बना सकते। ‘

Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी से पंगा लेना जन्नत को पड़ा महँगा, रोने लगी एक्ट्रेस

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश से मिली गर्मी से राहत