Inkhabar
  • होम
  • top news
  • महाराष्ट्र के सियासी फैसले को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक! पीएम मोदी और शाह पर निशाना

महाराष्ट्र के सियासी फैसले को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक! पीएम मोदी और शाह पर निशाना

मुंबई, आज महाराष्ट्र की सियासत का फैसला हो गया. जहाँ यह फैसला शिंदे गुट के हक़ में आया. इसके पीछे भले की कोई भी वजह रही हो लेकिन उद्धव का सामना करने वाले शिंदे अब महाराष्ट्र के सीएम बन गए हैं. इसी बीच कई नेताओं और पार्टियों ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त सीएम को बधाई दी […]

congress on maharashtra political crisis
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 22:09:59 IST

मुंबई, आज महाराष्ट्र की सियासत का फैसला हो गया. जहाँ यह फैसला शिंदे गुट के हक़ में आया. इसके पीछे भले की कोई भी वजह रही हो लेकिन उद्धव का सामना करने वाले शिंदे अब महाराष्ट्र के सीएम बन गए हैं. इसी बीच कई नेताओं और पार्टियों ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त सीएम को बधाई दी है. लेकिन कांग्रेस की प्रतिक्रिया अभी भी सरल नहीं आई है. जहां कांग्रेस ने महाराष्ट्र के घटना क्रम को शर्मनाक बताया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने महाराष्ट्र संकट के क्लाइमैक्स पर ट्वीट किया है.

क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ट्वीट में लिखते हैं, “महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ वो भारत जैसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. मोदी-शाह के नेतृत्व में भाजपा किसी भी कीमत पर सत्ता को पाना चाहती है. वे चाहते हैं कि या तो सत्ता उनके पास हो या कुर्सी की पावर उनके साथ हो.’

बता दें, महाराष्ट्र की राजनीति में घटनाक्रम सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद अचानक बदल गया जिसमें राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट की मांग को सही करार दिया गया था. इस मांग के खिलाफ पूर्व शिवसेना सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अर्ज़ी दाखिल की थी. इस फैसले के कुछ ही देर में उद्धव ठाकरे ने अपने सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. जिससे राज्य का राजनीति समीकरण ही बदल गया.

महाराष्ट्र के सीएम बने शिंदे

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है. एकनाथ शिंदे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है. एकनाथ शिंदे के बाद राज्यपाल ने उन्हें भी शपथ दिलवा दी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई, वे हर एक भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. उनका तजुर्बा सरकार के लिए एक संपत्ति की तरह है, मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र नई बुलंदियों को हासिल करेगा.”

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल