Inkhabar

Dark Circles को ऐसे करें दूर, दूध के इस तरीके से हो जायेंगे गायब

नई दिल्ली: आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स आज कल हर महिला की समस्या बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? दरअसल, बहुत ज्यादा स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, टेंशन और कई अन्य कारणों से ये समस्या हो सकती हैं. जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो […]

Dark Circles को ऐसे करें दूर, दूध के इस तरीके से हो जायेंगे गायब
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2022 22:59:47 IST

नई दिल्ली: आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स आज कल हर महिला की समस्या बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? दरअसल, बहुत ज्यादा स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, टेंशन और कई अन्य कारणों से ये समस्या हो सकती हैं. जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ दिखाते हैं. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आप दूध का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. दूध आखों के नीचे डार्क सर्कल्स को खत्म करता है. तो चलिए बताते हैं इस समस्या से निकलने के लिए कैसे कर सकते हैं दूध का इस्तेमाल.

डार्क सर्कल पाएं छुटकारा

1. बादाम तेल व दूध

-बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिला लें.
-तैयार हुए इस मिक्सचर में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं.
-इसके बाद रुई के गोले को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
-15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से धो लें.

2. ठंडा दूध

-सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा ठंडा दूध लें.
-इसके बाद इसमें दो कॉटन बॉल्स भिगो दें.
-कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह से रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले.
-इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें.

3. गुलाब जल और दूध

-ठंडा दूध व गुलाब जल को एक साथ मिलाएं.
-मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं.
-इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें.
-इसे 20 मिनट तक लगा छोड़ दें फिर ताजे पानी से धो लें.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?