Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ताज महल: तहखानों में नहीं है हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, पुरातत्व विभाग ने RTI में दी जानकारी

ताज महल: तहखानों में नहीं है हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, पुरातत्व विभाग ने RTI में दी जानकारी

लखनऊ। भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के होने से मना कर दिया हैं. ASI ने यह सूचना एक RTI के जवाब में दी है. ASI ने ये भी कहा कि ताजमहल मंदिर की जमीन पर नहीं बना हुआ है. दरअसल, 12 मई को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता […]

ताज महल:
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2022 09:24:09 IST

लखनऊ। भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के होने से मना कर दिया हैं. ASI ने यह सूचना एक RTI के जवाब में दी है. ASI ने ये भी कहा कि ताजमहल मंदिर की जमीन पर नहीं बना हुआ है. दरअसल, 12 मई को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने RTI दायर की थी.

इन दो सवालों की थी मांंग

प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने RTI में दो सवाल पूछे थे. जिनकी उन्होंने ASI से जानकारी मांगी थी. पहले सवाल में उन्होंने ताजमहल की जमीन पर मंदिर नहीं होने का सबूत मांगा था. जबकि दूसरा सवाल ताज महल के तहखानों के 20 कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से जुड़ा हुआ था.

ASI ने एस गोखले की इस याचिका का जवाब एक लाइन में ही दिया. ASI के जनसंपर्क अधिकारी महेश चंद मीणा ने पहले सवाल का जवाब में सिर्फ ‘नो’ लिखा है. जब्कि दूसरे के सवाल के जवाब में उन्होंने, “तहखानों में हिंदू देवी- देवताओं की मूर्ति नहीं हैं.

हिंदू संगठनों ने किया था ये दावा

बता दें, इससे पहले हिंदू संगठनों ने ताजमहल को तेजोमहालय मंदिर बताते हुए ताजमहल के बंद कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के होने का दावा किया था. इस तरह के दावों के बाद ये मामला तेजी से सुर्खियां में आया. जिसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग ने मांग किये गए सवालों का जवाब दिया हैं. इस जवाब में ASI ने दोनों सवालों के दावें को सिरे से खारिज करते हुए जवाब दिया हैं.

वहीं, अयोध्या के एक बीजेपी नेता ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में तहखानों को खुलवाने को लेकर याचिका दायर की थी जिसके बाद अदालत ने उसे खारिज कर दिया था.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया