Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Weather Update : देश में मानसून का आगमन, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

India Weather Update : देश में मानसून का आगमन, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

नई दिल्ली। देश के ज्यादातार हिस्सो में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों पर भारी बारिश में अलर्ट जारी किया गया है वहीं गुजरात और राजस्थान में भी बारिश की शुरूआत […]

india weather
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2022 14:58:52 IST

नई दिल्ली। देश के ज्यादातार हिस्सो में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों पर भारी बारिश में अलर्ट जारी किया गया है वहीं गुजरात और राजस्थान में भी बारिश की शुरूआत हो चुकी है। मानसून का 8 जुलाई को होने वाला था लेकिन यह पहले ही दस्तक दे चुका है।

पूरे देश में मानसून ने दिया दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और राजस्थान में शक्रवार को मौसम की पहली बरसात होने के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य दिनांक से तीन दिन पहले ही 29 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत केरल में हो गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई की सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही शनिवार के दिन दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश दस्तक दे चुका है।

कृषि आश्रित राज्यों को होगा बारिश से फायदा

आपको बता दें कि पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी गुजरात के विभिन्न भागों में शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश हुई थी. इन जगहों पर अब तक बारिश नहीं हो सकी थी। हालांकि, पूरे देश में शनिवार को बारिश में 5 फिसदी की कमी दर्ज की गई है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान के अलावा मानसून के मुख्य क्षेत्र में आने वाले सभी राज्यों में अब तक मानसून से कम वर्षा हुई है. मानसून के मुख्य क्षेत्र में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा आते हैं, जो बारिश पर आश्रित कृषि क्षेत्र राज्य हैं.

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में जारी किया है अलर्ट

दिल्ली और हरियाणा में आज तेज वर्षा होने के आसार हैं। हरियाणा में दिन और रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 3 जुलाई को हरियाणा के 11 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवाओं और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है